थाना प्रभारी मोहम्मद अरशद को सस्पेंड करने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी,
1 min readहैदरगंज थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद को सस्पेंड करने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी,
अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने धरने को दिया समर्थन,
अयोध्या
जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र में नाबालिक छात्रा के आत्महत्या का मामला, हैदरगंज थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद को सस्पेंड करने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी तिकुनिया पार्क में धरना जारी, अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने धरने को दिया समर्थन, जब तक थाना अध्यक्ष नहीं होंगे सस्पेंड, धरना जारी रहेगा, अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के संरक्षक राम अनुज तिवारी के नेतृत्व में चाणक्य परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी राजकरण नैय्यर से मिला, थाना अध्यक्ष को सस्पेंड करने की किया मांग, राम अनुज तिवारी के मुताबिक एसएसपी राजकरण नैय्यर ने मामले की जांच सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी को सौपी, थाना हैदरगंज क्षेत्र में एक हफ्ते पूर्व अपने शिक्षक से प्रताड़ित नाबालिक छात्रा ने कर ली थी आत्महत्या, हैदरगंज पुलिस पर लगा प्रताड़ित व सुलह करने का दबाव का आरोप, धरने की खबर सुनते ही हैदरगंज पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर भेजा था जेल इस मौके पर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के पदाधिकारियों व ग्रामीणों में आक्रोश किया धरना-प्रदर्शन लोगों का कहना है कि जब तक मोहम्मद अरशद पर कार्रवाई नहीं की जाती तब तक धरना जारी रहेगा।।