युवती की हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readबांदा
पुलिस ने राज बनी युवती की हत्याकांड का किया खुलासा। सगे भाई व मौसेरे भाई ने मामा के साथ मिलकर करी थी युवती की हत्या। तीन दिन पहले मिली थी अज्ञात युवती की लाश। जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव के पुल के नीचे मिली थी अज्ञात युवती की लाश। पुलिस ने हत्याकांड की मिस्ट्री का किया खुलासा,सगे भाई व मौसेरे भाई तथा मामा ने मिलकर करी थी युवती की हत्या। जनपद कौशांबी की रहने वाली थी युवती, बबेरू में रहकर करती थी पढ़ाई। शादीशुदा तीन बच्चों के पिता से संबंध रखने पर घर वालों ने किया था ऐतराज। लड़की के न मानने पर गला दबाकर उतरा गया था मौत के घाट। घटना के खुलासा के लिए पुलिस अधीक्षक ने गठित की थी टीमें। सर्विलेंस सेल एवं साइबर सेल की सहायता से घटना के आरोपी मौसेरे भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार। हत्या अभियुक्त सगा भाई व मामा अभी भी पुलिस की पकड़ से हैं दूर। 18 दिसंबर 2024 को मिली थी अज्ञात युवती की लाश। बबेरू पुलिस हत्याभियुक्त सगे भाई व मामा को बहुत जल्द गिरफ्तार करने का कर रही है प्रयास।