दो सगे भाइयों को कुल्हाड़ी से काटकर किया था घायल, ईलाज के दौरान एक की मौत
1 min readमैनपुरी
दबंगो का कहर, दो सगे भाइयों को कुल्हाड़ी से काटकर किया था घायल
35 वर्षीय दिनेश की उपचार के दौरान हुई मौत
दूसरे भाई का गम्भीर हालत में आगरा के लिए किया रिफर
17 दिसम्बर की देर सायं करीब 9 बजे पुरानी रंजिश खूनी संघर्ष में बदल गई
परिजनों के मुताबिक मामूली कहासुनी पर आरोपी मुकेश,राजेश,गुड्डू,सन्तोष,, अहिवरन,लाल सिंह ने एक राय हो कुल्हाड़ी से काटकर घायल कर दिया
परिजनों के थाना पुलिस पर गम्भीर आरोप
दो दिवस पूर्व घटना को अंजाम देने वालो पर पुलिस ने नही की कोई शख्त कार्यवाही
परिजनों ने मृतक के शव को शिकोहाबाद मैनपुरी मार्ग पर कस्बा पुलिस चौकी के सामने रखकर लगाया जाम
बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद
घटना घिरोर थाना क्षेत्र के लखई गॉव की