विद्युत विभाग की तरफ से मेगा कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं का किया जायेगा निस्तारण
1 min readबंधुआ कला, सुल्तानपुर

विद्युत विभाग की ओर से शुक्रवार को यानि आज बंधुआ कला के पुरानी संगत में मेगा कैंप लगाया जाएगा. इस दौरान उपभोक्ता अपना बकाया जमा करा सकेंगे। एसडीओ दिलीप जायसवाल ने बताया कि कैंप में विद्युत उपभोक्ता के बिल की जांच कर मौके पर संशोधन, बिल जमा कराने, विद्युत चोरी एवं एफआईआर के मामलों में राजस्व निर्धारित कर मौके पर रिकवरी करने, उपभोक्ता नए संयोजन के लिए मौके पर कार्रवाई करने, बकाया विद्युत बिल पर जारी आरसी के विरुद्ध वसूली करने का कार्य किया जाएगा। एकमुश्त समाधान का भी उपभोक्ता लाभ उठा सकेंगे. इस मौके पर जेई,टीजीटू,उपखण्ड कार्यालय सहायक व सभी लाइन मैन भी मौजूद रहेंगे.