स्कूल से घर लौट रहा कक्षा 6 का छात्र लापता
1 min readस्कूल से घर लौट रहा कक्षा 6 का छात्र लापता
एक संभ्रांत महिला की सूचना पर 20 किमी की दूरी पर मिला छात्र
मिल्कीपुर/अयोध्या।
थाना इनायत नगर के ग्राम पंचायत खिहारन निवासी कक्षा 6 का छात्र किशन मौर्य (11) पुत्र बृजेश मौर्य मंगलवार को अपने घर से पूर्व माध्यमिक विद्यालय रजऊपुर में पढ़ाई करने गया था जहां से 3 बजे छुट्टी के बाद वापसी में वह अपने साथियों समेत घर लौट रहा था और वह रजऊपुर गांव तक आया तथा वहीं से अपने साथियों से बिछड़ गया। काफी देर बाद जब किशन घर नहीं पहुंचा तब उसके परिजन और गांव वालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दिया परंतु उसका शाम तक उसका कहीं पता नहीं चल पाया।छात्र के लापता होने की सूचना मिलने के तुरन्त बाद चौकी प्रभारी बारुन बाजार अविनाश सिंह हमराही नवीन राय के साथ छात्र के खोजबीन में जुट गए। इसके बाद थाना रौनाही अंतर्गत समदा झील के निकट गांव भिखारीपुर की एक संभ्रांत महिला सुमन की सूचना पर पुलिस ने किशन को उसके स्कूल से 20 किलोमीटर दूरी पर सकुशल बरामद कर लिया और फिर उसे सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया।