December 18, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का जनपद स्तरीय करियर गाइडेंस मेले का आयोजन

1 min read
Spread the love

सुल्तानपुर
आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 सोमवार के दिन राजकीय शिल्पकार अनुदेशक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर सुल्तानपुर में समग्र शिक्षा माध्यमिक सुल्तानपुर के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए जनपदीय करियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सभी 26 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने नोडल शिक्षक की उपस्थिति में अपने विद्यालय के स्टाल लगाए। कार्यक्रम का प्रारंभ जिला सेवायोजन अधिकारी दिनकर कुमार और जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर, डॉ बी के झा, पूर्व विभागाध्यक्ष वाणिज्य के एन आई पी एस एस,सुल्तानपुर और प्रतिष्ठित व्यवसाय संदीप श्रीवास्तव, संस्थान के अधिष्ठाता महेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में सरस्वती की प्रतिभा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए डॉ बी के झा ने करियर के विभिन्न क्षेत्रों के विषय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को जानकारी दी और करियर में गुणवत्ता बढ़ाने के विषय पर विभिन्न आई टोल से अवगत कराया। जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर ने कार्यक्रम में आए हुए प्रधानाचार्य का धन्यवाद करते हुए छात्रों के भविष्य के लिए करियर मेला के महत्व को रेखांकित किया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर ने माध्यमिक शिक्षा में कैरियर गाइडेंस के पंख पोर्टल के विषय में जानकारी दी। सेवायोजन कार्यालय से संबंध कंचन पांडे ने करियर विकल्पों के विषय में विस्तृत रूप से बताया तथा माध्यमिक शिक्षा के उपरांत संगम पोर्टल के विषय में अवगत कराया। जिला संयोजन अधिकारी डॉ दिनकर कुमार ने बच्चों को कार्यालय द्वारा किए जा रहे सेवायोजन कार्य के विषय को विस्तार में बताया। संदीप श्रीवास्तव ने हॉस्पिटैलिटी और रेस्टोरेंट होटल मैनेजमेंट के विषय पर जानकारी प्रदान की। डॉ राजीव त्रिपाठी ने चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर, नर्सिंग व पैरामेडिकल आदि क्षेत्रों के विषय में जानकारी साझा की। संस्था के अधिष्ठाता धर्मेंद्र कुमार ने संस्था में हो रहे अनुदेशक परीक्षण के विषय में विस्तार से जानकारी दी और छात्रों को इस दिशा में करियर बनाने की मार्गों का तरीका बताया। स्टॉल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राजकीय हाई स्कूल कनौरा, द्वितीय पुरस्कार केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर तथा तृतीय पुरस्कार राजकीय हाई स्कूल सलाहपुर को प्राप्त हुआ।
जनपद स्तरीय करियर मेले में भाषण प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज इमलिया सिकरा के सुमित अग्रहरि, द्वितीय पुरस्कार अनुकल्प सिंह राजकीय हाई स्कूल कनकपुर शिकवा तथा तृतीय पुरस्कार राजकीय हाई स्कूल सलाहपुर शाहपुर नानेमऊ के प्रतिभा पांडे ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता शैलेंद्र चतुर्वेदी तथा संयोजन जिला समन्वयक अखिलेश पांडे ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा नोडल शिक्षक उपस्थित रहे। जिसमें मो0 रफीक , नसरीन, अब्दुल कादिर, राकेश सिंह, संजय मिश्रा, विजय प्रकाश मौर्य, सूर्यभान, धर्मेंद्र मिश्रा, रोहित सिंह, संदीप कुमार, पंकज सिंह, जयप्रकाश साधना त्रिपाठी, शालिनी सिंह,ज्योति मिश्रा,वर्मामंजू सोनी आदि उपस्थितरहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *