गायत्री पब्लिक स्कूल में स्वर्गीय राम कलप शुक्ल की मनाईं गई 24 वीं पुण्यतिथि
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या
पूर्ण तिथि में याद किए गए स्वर्गीय राम कलप शुक्ल।
गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में स्वर्गीय राम कलप शुक्ल की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सम्मान समारोह, विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेला आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह ‘अनूप’ रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में स्वावलंबिता, आत्म विश्वास, रचनात्मक एवं सृजनात्मक सोच का विकास होता है। प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल, गायत्री देवी और प्रधानाचार्या शिखा दूबे सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती और स्वर्गीय शुक्ला की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रमों की शुरुआत की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा क्षेत्र के सैकड़ो गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करने के साथ फीता काटकर विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेले का शुभारंभ किया गया। उत्साहित एवं प्रतिभाशाली बच्चों के मॉडल और स्वनिर्मित व्यंजनों के स्टॉल का अवलोकन करने के पश्चात न सिर्फ मुख्य अतिथि अपितु विद्यालय प्रांगण में मौजूद सैकड़ों अभिभावकों एवं गणमान्यों ने मुक्त कंठ से बच्चों के प्रयास और प्रदर्शन की सराहना की। रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वॉटर ट्रीटमेंट प्योरीफिकेशन, थर्मो इलेक्ट्रिक इफेक्ट, ई वी एम मशीन, न्यूक्लियर पावर प्लांट, ह्यूमन एनाटॉमी, वर्किंग मॉडल , ब्रह्मोस मिसाइल आदि मॉडलों के साथ उपस्थिति लोगों ने स्वनिर्मित मोमोज, फुल्की, चूरमुरे, इमरती, ब्रेड पकौड़ा, बेज रोल, गुझिया, खुरमा , पेस्टी आदि व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया। उप प्रबंधक रमा शंकर शुक्ल ने उपस्थिति लोगों का स्वागत और आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सपा नेता बख्तियार खान, प्रभा शंकर शुक्ल,अतुल पांडेय, अशोक तिवारी, संजीव तिवारी, गजराज यादव, पवन तिवारी,राजेंद्र यादव, राम प्रकाश यादव, राम अवतार प्रजापति, विकास सिंह, राधेश्याम तिवारी,बृजनंदन तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो प्रमुख