बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पण कर किया नमन
1 min readअयोध्या
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामसागर रावत के संयोजन में कांग्रेस जनों ने बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा गोष्ठी का आयोजन हुआ।
गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा संचालन जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने किया।
अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा आज हम महापरिनिर्वाण दिवस मना रहे हैं, एक ऐसा दिन जब हमारे समाज के महानतम विचारक, समाज सुधारक, और संविधान निर्माता, डॉ. भीमराव अंबेडकर का देहावसान हुआ था। यह दिन न केवल उनके जीवन का अंत चिह्नित करता है, बल्कि उनके द्वारा प्रज्वलित विचारों का एक नया उदय भी देखता है। महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा बाबासाहेब अंबेडकर एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अपने जीवन को समाज के दलितों, शोषितों और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने जातिवाद, छुआछूत और सामाजिक असमानता के खिलाफ आवाज उठाई और समाज में परिवर्तन लाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के आयोजक अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामसागर रावत ने कहा संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में, उन्होंने भारत के संविधान का निर्माण किया, जो दुनिया के सबसे लंबे और सबसे व्यापक संविधानों में से एक है। इस संविधान ने भारत को एक लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया और सभी नागरिकों को समान अधिकार और अवसर प्रदान किए।
जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम तथा सेवादल के पूर्व जिला अध्यक्ष शीतला पाठक ने कहा बाबासाहेब अंबेडकर केवल एक महान राजनेता ही नहीं थे, बल्कि एक महान विचारक और दार्शनिक भी थे। उन्होंने समाज, धर्म, अर्थशास्त्र और राजनीति पर व्यापक रूप से लिखा है। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें समाज को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करते हैं।
पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा ने कहा महापरिनिर्वाण दिवस पर, हमें न केवल बाबासाहेब अंबेडकर को याद करना चाहिए, बल्कि उनके द्वारा प्रचारित मूल्यों को भी अपनाना चाहिए। हमें जातिवाद, छुआछूत और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ना चाहिए और एक समान और न्यायपूर्ण समाज बनाने के लिए काम करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ,सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष शीतल पाठक, प्रवीण श्रीवास्तव, फ्लावर नकवी, उमेश उपाध्याय, युवा जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, रोहित यादव, राम अवध पासी, दिलीप रावत, राम भोर रावत, राजेन्द्र प्रसाद रावत, राम करन कोरी, राम चरित वर्मा, विनोद रावत, रविन्द्र रावत, मोनू आदि लोग उपस्थित रहे।