बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ने दिया ज्ञापन–#
1 min readबाँदा-03-दिसम्बर
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ने दिया ज्ञापन
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा के प्रतिनिधिमंडल ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी बांदा महोदय को सौंपा।
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि समाज में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वाहन कर रहे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों (विशेषकर हिंदुओं) पर हो रहे अत्याचार एवं इस्कॉन मंदिर के हिंदू संत चिन्मयकृष्ण दास को जेल में बंद किए जाने की कड़ी भर्त्सना एवं निंदा करता है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से प्रमुख दो मांगे हैं-
- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों (विशेषकर हिंदुओं) का उत्पीड़न वहां स्थापित सरकार द्वारा रोका जाए।
- हिंदू संत चिन्मयकृष्ण
दास को तत्काल जेल से रिहा किया जाए।
आज 3 दिसंबर दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन के माध्यम से यह भी अवगत कराना है कि उपरोक्त मांग के संदर्भ में बांग्लादेश की वर्तमान सरकार द्वारा यदि कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जाता है तो यह प्रदर्शन निरंतर एवं उग्र कर दिया जायेगा।
उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष डॉ शिवप्रकाश सिंह, जिला अध्यक्ष पंकज सिंह सहित विश्वनाथ प्रताप सिंह, सुधीन्द्र बाबू दीक्षित,अन्नपूर्णा शुक्ला, विनोद कुमार शिवहरे ,संतोष कुमार मिश्र, मनोज सिंह,कनिष्का द्विवेदी, ऋतुराज खरे,शैलेंद्र परिहार,सुरेंद्रवीर वर्मा,धनंजय प्रजापति, लाल बहादुर सिंह, मनीष कुमार,दिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
पंकज सिंह
जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703