शिक्षक बनने पर मेधावी को सम्मानित किया
1 min readमिल्कीपुर/अयोध्या
विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मजनाई पूरे खोदनापुर में कुमारी नीलम चौरसिया सुपुत्री देवीदीन चौरसिया का चयन बीपीएससी टीआरई 3 परीक्षा में शिक्षक के पद पर होने पर उसे सम्मानित किया गया।सामाजिक संस्था उम्मीद किरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष लाल चन्द्र चौरसिया ने मेधावी के घर पहुंचकर उसे अंग वस्त्र,पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समाजसेवी ने मेधावी को लड्डू खिलाकर उसे बधाई दिया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया।इस मौके पर मेधावी कुमारी नीलम चौरसिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता की प्रेरणा एवं अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है।इस दौरान एलआईसी के वरिष्ठ अभिकर्ता सुनील चौरसिया,शिक्षक कन्हैयालाल चौरसिया,मजनू चौरसिया, मेधावी की मां जनका देवी व बहन रवीना चौरसिया आदि मौजूद रहे।