राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ब्लाक इकाई जसपुरा का हुआ विस्तार–राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जसपुरा इकाई के कार्यालय का हुआ उद्घाटन–#
1 min readराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ब्लाक इकाई जसपुरा का हुआ विस्तार
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जसपुरा इकाई के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई जसपुरा की मासिक बैठक एवं विस्तार कार्यक्रम ब्लॉक संसाधन केंद्र जसपुरा में संपन्न हुआ ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष डॉ शिव प्रकाश सिंह, जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप सिंह, संयुक्त महामंत्री विनोद कुमार शिवहरे रहे।
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि आज जसपुरा इकाई का विस्तार किया गया है। जिसमें अभिषेक अवस्थी, नवल किशोर, पवन कटियार, ब्रजकिशोर को प्रचार मंत्री,सुनील कुमार , राजेन्द्र प्रसाद को उपाध्यक्ष, अशोक कुमार को ब्लॉक मंत्री जगदीश सिंह संयुक्त मंत्री,विशाल गुप्ता को प्रवक्ता बनाया गया है।
बैठक के दौरान उपस्थित शिक्षकों से किसी भी प्रकार की विभागीय समस्या को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ को अवगत कराने एवं तत्काल प्राप्त समस्याओं को एकत्रित करते हुए शीघ्र ही निस्तारित करने का आश्वासन जिला इकाई द्वारा दिया गया।
मासिक बैठक के उपरांत पैलानी में डॉक्टर पंकज के आवास के सामने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जसपुरा इकाई के कार्यालय का भव्य उद्घाटन मंडल अध्यक्ष डॉ शिव प्रकाश सिंह एवं जिला अध्यक्ष पंकज सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया एवं उपस्थित समस्त शिक्षकों से अपने कार्यालय में बैठकर शिक्षक, शिक्षा और समाज के लिए चिंतन करते हुए नई योजनाएं बनाने का आवाहन किया गया। जसपुरा ब्लॉक के समस्त शिक्षकों से भी अपेक्षा है कि विभिन्न विभागीय समस्याओं हेतु पत्राचार के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यालय का सदुपयोग किया जाएगा।
बैठक में जसपुरा ब्लॉक के समस्त पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
पंकज सिंह
जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703