सीपीआई टीम का फ्यूचर यूनिवर्सिटी में शानदार प्रदर्शन
1 min readफर्रुखाबाद
सीपी इंटरनेशनल स्कूल की बॉलीबॉल टीम ने फ्यूचर यूनिवर्सिटी, बरेली में आयोजित इंटर स्कूल चैंपियनशिप टूर्नामेंट में आज दो राउंड के मैच जीतकर तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। पहले राउंड में सहारनपुर इंटर कॉलेज को और दूसरे राउंड में मानस्थली स्कूल, बरेली को हराया। पीटीआई अंजनी कुमार ने बताया कि तीसरे राउंड का मैच कल खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 1 दिसंबर 2024 को होगा।
प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट और उपनिर्देशिका श्रीमती अंजू राजे ने 28 नवंबर 2024 को टीम को आशीर्वाद देकर फ्यूचर यूनिवर्सिटी के लिए रवाना किया। टीम चैंपियनशिप जीतने के लिए पूरी तरह उत्साहित है।
योगेश कुमार ब्यूरो