पुलिस ने चोरी के अपराध में वांछित 02 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readअयोध्या
थाना कोतवाली रूदौली जनपद अयोध्या पुलिस ने चोरी के अपराध में वांछित 02 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
श्री राज करन नय्यर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री बलवंत के निर्देशन तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी रूदौली श्री आशीष निगम के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री संजय मौर्य के नेतृत्व मे उ0नि0 प्रमोद कुमार द्वारा मय पुलिस बल के कस्बा रुदौली में उपवन मिष्ठान भण्डार के समाने से चोरी के अभियोग में वांछित अभियुक्तों को मय चोरी की मोटर साइकिल के पुर्जों के साथ समय करीब 03.15 बजे सुबह गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.425/2024 धारा 303(2),317(2),317(5),318(4) बीएनएस पंजीकृत है । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1.सजनू शाह पुत्र मजनू शाह उर्फ कैश नि0 मो0पूरे जामी कस्बा व थाना रुदौली जनपद अयोध्या
2.इंसाफ अली पुत्र मजनूशाह उर्फ कैश नि0 मो0पूरे जामी कस्बा व थाना रुदौली जनपद अयोध्या
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.उ0नि0 प्रमोद कुमार को0रूदौली अयोध्या
- का0अजीत सिंह थाना को0 रुदौली जनपद अयोध्या