पुलिस ने जानलेवा हमले के वांछित आरोपी को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
1 min readअयोध्या बीकापुर
वांछित चल रहे जानलेवा हमले के आरोपी को घटना के करीब डेढ़ महीने बाद कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज के नेतृत्व मे बीकापुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुल्तानपुर जनपद निवासी जानलेवा हमले के आरोपी शेर अली पुत्र रफीक उर्फ फागू निवासी अमरेमऊ थाना करौदी कला जनपद सुल्तानपुर को बुधवार शाम करीब 6 बजे कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट मिल्कीपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से पुलिस द्वारा 315 बोर का एक देसी तमंचा और एक कारतूस खोखा बरामद किया है। गुरुवार को आरोपी का चलान करके पुलिस द्वारा न्यायालय जेल भेजा गया है। घटनाक्रम के बारे में बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट-मिल्कीपुर रोड पर कोछा बाजार के समीप डड़वा अमावां के पास 12 अक्टूबर की रात करीब 1:30 बजे किराए के मकान में रह रहे सुल्तानपुर जनपद निवासी दो हिस्ट्रीसीटर किसी मामले को लेकर आपस में भिड़ गए गए थे। गोली लगने से एक हिस्ट्री सीटर कृष्ण कुमार निषाद निवासी श्रवन मघौरा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर घायल हो गया था। जबकि हमलावर दूसरा हिस्ट्री सीटर शेर अली फरार हो गया था। गोली लगने से घायल कृष्ण कुमार निषाद की तहरीर पर मुख्य आरोपी शेर अली सहित पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने और खड्यंत्र करने की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया था। आरोपी के विरुद्ध सुल्तानपुर जनपद के कई थाने में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हुए हैं।