राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक की मौत, तीन घायल
1 min readअयोध्या
अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाला सराय पेट्रोल पंप के सामने ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक व्यक्ति की मौत व तीन अन्य घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दिन 2:35 बजे सवारी वाहन मैजिक को बचाने की चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने के कारण दलित युवक बासुदेव (37) पुत्र राममिलन निवासी सोधियावा की दर्दनाक मौत हो गई तथा ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे जाबिर अली (32),नादिर अली (38) पुत्रगण बरखू निवासी सोधियावा तथा गोठवारा निवासी एक अन्य युवक दुर्घटना मे घायल हो गया।मौके पर पहुंची थाना कैंट की पुलिस ने सभी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने वासुदेव को मृत घोषित कर दिया।तथा शेष अन्य का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।देर शाम पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया।समाजसेवी विकास श्रीवास्तव उर्फ बंटी ने बताया कि मृतक अपने परिवार में अकेला कमाने वाला शख्स था। मौत के बाद उसके परिवार में उसकी पत्नी व दो पुत्र जिनमें से एक की उम्र 15 साल तथा दूसरे की 3 वर्ष है,मृतक बासुदेव इन सभी को अपने पीछे छोड़ गया।इस घटना के बाद से मृतक के घर ही नहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।