पुलिस के द्वारा चोरी की 05 मोटरसाइकिल के साथ 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
1 min readअमेठी
जनपद के थाना गौरीगंज एवं स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद अमेठी पुलिस द्वारा चोरी की कुल 05 मोटरसाइकिलों के साथ 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार ।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 21.11.2024 को उ0नि0 रमापति थाना गौरीगंज मय हमराही एवं उ0नि0 अनूप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन व तलाश वांछित के दौरान सम्पतपुर मोड़ पर मौजूद थे चेकिंग के दौरान बजार प्लेटिना मोटरसाइकिल सं0 UP 33 AW 1374 पर सवार 02 व्यक्ति को रोककर नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र बाबादीन निवासी ग्राम हनुमानगढी मजरे सराय महेशा थाना जायस जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अख्तर हुसैन उर्फ राजू पुत्र शौकत अली निवासी सम्पतपुर मजरे गुवावां थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष बताया । मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर दिखा न सके ।
पूछताछ में दोनो व्यक्तियों ने बताया कि यह मोटरसाइकिल हम दोनो लोगों ने रायबरेली रेलवे स्टेशन से चोरी किया था । आगे पूछताछ में बताया कि हम लोग मोटरसाइकिल चुराकर उनकी नंबर प्लेट बदलकर बेंच देतें है जिसमें विभिन्न स्थानो से चोरी की हुई 04 मोटरसाइकिलें गुवांवा मोड़ के पास जर्जर मकान के पीछे छिपाकर रखे है । दोनो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर 04 मोटरसाइकिल 1. हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल सं0 UP 72 AZ 8286 2.स्पेलेण्डर प्लस सं0 UP 72 BN 3415, 3. टीवीएस अपाचे मोटसाइकिल सं0 UP 72 AP 3947, 4. बजार पल्सर मोटरसाइकिल सं0 GJ 03 CK 1283 बरामद हुई । दोनो व्यक्तियों को मौके से ही समय करीब 12:10 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–
- सुनील कुमार पुत्र बाबादीन निवासी ग्राम हनुमानगढी मजरे सराय महेशा थाना जायस जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष ।
- अख्तर हुसैन उर्फ राजू पुत्र शौकत अली निवासी सम्पतपुर मजरे गुवावां थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष ।
बरामदगी- चोरी की 05 अदद मोटरसाइकिल- - हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल सं0 UP 72 AZ 8286 2.स्पेलेण्डर प्लस सं0 UP 72 BN 3415, 3. टीवीएस अपाचे मोटसाइकिल सं0 UP 72 AP 3947, 4. बजार पल्सर मोटरसाइकिल सं0 GJ 03 CK 1283, 5. बजार प्लेटिना मोटरसाइकिल सं0 UP 33 AW 1374 ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- - मु0अ0सं0 404/24 धारा 317(2),317(4),318(4) बीएनएस थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – - उ0नि0 रमापति थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
- उ0नि0 धीरज कुमार त्रिपाठी थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
- उ0नि0 अनूप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद अमेठी ।
- हे0का0 अनिल वर्मा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
- हे0का0 बृजेश विश्वकर्मा सर्विलांस जनपद अमेठी ।
- का0 जयहिन्द स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
- का0 सिकन्दर खान स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
- का0 कपिल सिंह सर्विलांस टीम जनपद अमेठी
- का0 मनीष कुमार स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
- का0 जसवन्त यादव थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
- का0 करुणानिधान यादव थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
अभियुक्त सुनील कुमार का आपराधिक इतिहास- - मु0अ0सं0 347/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जायस जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 126/22 धारा 379,411,420,467,468,471 भादवि थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।
अभियुक्त अख्तर हुसैन उर्फ राजू का आपराधिक इतिहास- - मु0अ0सं0 977/15 धारा 4/10 वन संरक्षण अधि0 थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 199/19 धारा 323,504,506 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 371/21 धारा 379,411 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 471/21 धारा 379,411 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 472/21 धारा 379,411 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 473/21 धारा 379,411 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 474/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 475/21 धारा 41,411,419,420,467,468,471 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 428/22 धारा 143,384,506 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 447/22 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैगंस्टर एक्ट थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 464/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 250/24 धारा 303(2),317(2),317(4) बीएनएस थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 258/24 धारा 379,411,413 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 259/24 धारा 317(2) बीएनएस थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
- मु0अ0सं0 401/24 धारा 316(2) बीएनएस थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।