मोटर साइकिल व साइकिल की जोरदार टक्कर में कोटेदार की दर्दनाक मौत,तीन गंभीर घायल
1 min readकर्नलगंज,गोण्डा।
तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगंज से हुजूरपुर मार्ग पर गोड़वा नसीरपुर के पास बाइक की टक्कर से साइकिल सवार कोटेदार की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना मे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली खबर के मुताबिक मंगलवार की देर शाम को ग्राम गोड़वा के 65 वर्षीय गिरीश तिवारी कोटेदार साइकिल से अपने घर जा रहे थे। वह अपने गांव के समीप पहुंचने वाले थे, इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार से भिड़ंत हो गई।
दुर्घटना में साईकिल सवार गिरीश तिवारी व थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम निंदूरा के रहने वाले बाईक सवार 18 वर्षीय परवेज पुत्र नसीर,19 वर्षीय फरमान पुत्र महमूद अली तथा 28 वर्षीय सजीम शाह पुत्र ढोंढे़ को गंभीर चोटें आईं। लोगों द्वारा सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से कर्नलगंज सीएचसी भेजवाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल गिरीश तिवारी और बाइक सवार परवेज व फरमान को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोंडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां कोटेदार गिरीश तिवारी की मौत हो गई। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग सीएचसी पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।