महाचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा में उमडा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
1 min readबांदा
जनपद के पैलानी तहसील अंतर्गत सिंधन कला गांव में 16 नवंबर से 24 नवंबर तक आयोजित होने वाले महाचंडी महायज्ञ में पहुंचे बीएसएफ नई दिल्ली के आईजी व स्थानीय पचनेंही गांव निवासी राजा बाबू सिंह ने सिलहट देवी मंदिर में पहुंचकर माथा टेककर तथा यज्ञ मंडप में पहुंचकर श्री श्री 1008 स्वामी परमेश्वर दास महाराज जी का आशीर्वाद लेकर वहां पहले से बने हुए हैं 32 विभागों खोया पाया, जलपान विभाग, भंडारा विभाग ,यज्ञ विभाग आदि की जानकारी ली। तथा कलश यात्रा सिंधनकला से प्रारंभ होकर मरझा ,पडे़री होते हुए झंझरी जसपुरा से होकर पैलानी डेरा से होते हुए पैलानी कस्बा पहुंचकर केन नदी में बनारस से आए हुए श्रेष्ठ आचार्य आशुतोष मिश्रा व मनीष द्विवेदी द्वारा पूजन अर्चन कराया गया। वही अपने संबोधन में आई जी ने कहा कि 111 कुंडीय महाचंडी महायज्ञ बुंदेलखंड की पहली ऐसी यज्ञ है जिसमें संपूर्ण भारतवर्ष के साधु संतों का आगमन सिंधन कला में हो रहा है यहां पर राम कथा के साथ-साथ प्रतिदिन भंडारा भी होगा तथा 24 नवंबर को विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें लखनऊ चित्रकूट बांदा आदि के अनुभवी डॉक्टरों की टीम निशुल्क इलाज करेगी साथ ही साथ 70 वर्ष से ऊपर के लोगों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे उन्होंने बताया कि उनका केन नदी और कुर्सेजाधाम आश्रम में बड़ा लगाव है उन्होंने समय-समय पर इस क्षेत्र के लिए पौधारोपण, कृत्रिम गर्भाधान ,गो संरक्षण तथा किसानों को आधुनिक खेती करने के लिए प्रशिक्षण दिलाए जाने को लेकर बाहर भेजने का काम किया है ।वही संत परमेश्वर दास ने कहा कि महाचंडी महायज्ञ के माध्यम से यहां पर धर्म ध्वजा फहराएगी।
जगह-जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत- महाचंडी महायज्ञ में कलश यात्रा के दौरान सिंधनकला, पैलानी डेरा,मरझा, चौकी पुरवा,झंझरी पुरवा गेट से जसपुरा होते हुए पैलानी के लोगों ने पुष्प वर्षा की तथा केन नदी से जल लेकर वापस सिंधनकला लौट आए।
कलश यात्रा में बुलडोजर रहा आकर्षण का केंद्र- महाचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा में श्रद्धालु डीजे के धुन में नाचते नजर आए तो वही बुलडोजर आकर्षण का केंद्र बना रहा वही इस दौरान रास्ते से निकल रही एंबुलेंस को कार्यकर्ताओं ने रास्ता देकर निकाला। कलश यात्रा में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह, स्वामी नरोत्तम दास, भाजपा नेता रामकरण सिंह बच्चन जयराम सिंह बछेउरा, प्रबंधक संजय सिंह पटेल, बलराम सिंह कछवाह, अंकुर दास जी महाराज,अंकुश दीक्षित आदि मौजूद रहे।