किसके संरक्षण में सरकारी भांग की दुकान पर खुलेआम बिक रहा है गांजा
1 min readगोंडा
मुख्यमंत्री जी एक नजर इधर भी आखिर किसके संरक्षण में सरकारी भांग की दुकान पर खुलेआम बिक रहा है गांजा – (क्यो नही जा रही है जिम्मेदार अधिकारियो की नजर क्या है राज) गोण्डा – जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत झंझरी ब्लॉक के पास चुंगी नाका तिराहे के निकट आबकारी विभाग से चंद कदम की दूरी पर स्थित सरकारी भांग की दुकान पर खुलेआम नशे का अवैध काला कारोबार चिप्पड़ गांजा बिक रहा है जबकि गांजा बिक्री पर सरकार ने सख्ती से रोक लगा रखा है फिर भी खुलेआम सरकारी भांग की दुकान पर गांजा बिक्री हो रहा है वह भी बिना किसी रोक टोक के आखिर क्यो नही किसी जिम्मेदार की नजर पड़ती है अब इसे जिम्मेदारो की मिलीभगत कहे या मेहरबानी क्या है राज की न तो पुलिस को दिखाई देता है और न ही आबकारी विभाग को जबकी आबकारी विभाग सेे चंद कदम की दूरी पर स्थित सरकारी भांग की दुकान है जिस पर खुलेआम गांजा बिकता है और किसी की नजर नही पड़ती है जिससे अन्दाजा लगाया जा सकता है की कही न कही यह चंद भ्रष्टाचारियो द्वारा सरकार को बदनाम करने की साजिश है जहां एक तरफ अवैध काला बाजारी गुंडे माफियाओ पर योगी सरकार ने सख्ती से अंकुश लगाया है और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के कार्यवाही के डर से जिले में अवैध कार्यो में लिप्त माफियाओ ने अवैध धंधा बंद कर दिया है वही दूसरी तरफ इस सरकारी भांग के दुकानदार द्वारा सरकार व जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए खुलेआम गांजा बिक्री किया जा रहा है आखिर क्यो इस दुकानदार में जिलाअधिकारी पुलिस अधीक्षक का खौफ नजर नही आ रहा है क्या है राज मुख्यमंत्री जी जिलाधिकारी व एसपी महोदय एक नजर इधर भी यह कोई चोरी छुपे नही खुलेआम सरकारी भांग की दुकान पर गांजा बिक रहा है जिसका बिडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन उक्त बिडियो पर जिम्मेदार दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही न होना दर्शाता है की कही न कही कुछ तो गड़बड़ है किसी न किसी की मिलीभगत है जिसके सह पर उक्त दुकानदार के हौसले बुलंद है और वह निडर होकर खुलेआम कोई चोरी छुपे नही दिन दहाड़े चिप्पड़ गांजा की बिक्री कर रहा है फिर भी किसी जिम्मेदार की नजर नही पड़ती है आखिर क्यो जबकी अभी हाल ही में पुलिस ने कुन्टलो गांजा सहित तस्कर को पकड़ा है जिससे जनपद में गांजा बिक्रताओ में हड़कंप मचा हुआ है वही दूसरी तरफ खुलेआम गाँजा की बिक्री और उस पर कार्यवाही न होना अधिकारियो के साख पर बट्टा लगा रहा है आखिर क्यो चंद कदम की दूरी पर स्थित आबकारी विभाग और जिम्मेदार अधिकारी एवं संबंधित थाने की पुलिस-प्रशासन नही ध्यान दे रहे है जिससे उनकी भूमिका संदिग्ध है इस अवैध गांजे की बिक्री पर जब सकिर्ल इंस्पेक्टर से जानकारी की गई तो उन्होने बताया कि नियमानुसार कार्यवाही कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियो को भेज दिया है क्या कार्यवाही हुई है यह नही बताया आखिर क्यो जिससे अन्दाजा लगाया जा सकता की अश्वत्थामा मारा गया की तर्ज पर कार्रवाही हुई है इस पर जब जिला आबकारी अधिकारी गोंडा से दूरभाष पर जानकारी चाही तो उनका सी यू जी नंबर 9454465642 बंद बताया अब सवाल यह उठता है की जांच और रिपोर्ट से आगे बढ़कर क्या सरकारी भांग की दुकान की आड़ में खुलेआम गांजा बिक्री कर सरकार को बदनाम कर काला कारोबार करने वालेे दुकानदार केे खिलाफ कार्यवाही होगी या नही या मामले को यू ही किन्तु परन्तु में निपटा दिया जायेगा और उक्त दुकानदार को गांजा बिक्री करने दिया जायेगा l।
शिव सरन पांडेय