गायत्री पब्लिक स्कूल में बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया बाल दिवस
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या
गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में बाल दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस दिन को विद्यालय में स्पोर्ट्स डे के तौर पर मनाया गया। प्रबंधक उमा शंकर शुक्ल ने मां सरस्वती और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानाचार्या शिखा दूबे ने कहा कि चाचा नेहरू का मानना था कि बच्चों को स्वतंत्र और खुशहाल जीवन जीने का मौका मिलना चाहिए ताकि साकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सकें। यह दिन हमें बच्चों के पूर्ण विकास के लिये काम करने के लिये प्रेरित करता है। आर डी पांडेय, शिव सागर, रुद्र मिश्रा आदि ने बाल दिवस पर अपने विचार प्रकट किये। इसके बाद एस एन तिवारी के मार्गदर्शन और प्रशासनिक अधिकारी प्रभा शंकर शुक्ल की मौजूदगी में प्राइमरी, जूनियर और सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों के बीच विविध तरह की प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें रेस, फ्रॉग जंप, म्यूजिकल चेयर, हैंड बैंडेड रेस, कबड्डी, खो खो, टैग ऑफ वार, वॉलीबॉल आदि खेल आयोजित हुए। सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। सभी अध्यापकों के साथ साथ अभिभावकों ने भी प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।