November 12, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर जनसभा को किया संबोधित

1 min read
Spread the love

लखनऊ/गाजियाबाद

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गाजियाबाद विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री सिंह राज जाटव के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया।गाजियाबाद में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री अखिलेश यादव ने कहा कि हर वर्ग भाजपा के खिलाफ है। महंगाई, बेरोजगारी से सभी लोग दुःखी है। बूथ पर काम करिये,जनता भाजपा को हटाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बार गाजियाबाद की जनता इतिहास रचने का काम करेगी। समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत होगी।उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में गाजियाबाद का हमेशा विकास किया गया।नेताजी और समाजवादी सरकार ने हमेशा गाजियाबाद को दिल्ली से बेहतर बनाने का काम किया लेकिन भाजपा विकास नहीं विनाश करती है। भाजपा विकास के कार्य को रोकती है। बैठक के बाद श्री अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा उपचुनाव हार रही है इसीलिए टाल रही है। भाजपा को भनक लग गयी थी कि जो लोग त्योहारों में अपने घर आये हैं वे इस बार भाजपा के खिलाफ वोट डालेंगे। इसीलिए हार के डर से चुनाव की डेट बदली गयी है। इससे पहले अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव को टाल दिया गया था।उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान विरोधी है। लोगों को वोट डालने से रोकना चाहती है। साजिश और षडयंत्र करती है। पुलिस को आगे करके चुनाव लड़ना चाहती है। चुनाव आयोग चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालने के लिए निकले लेकिन भाजपा सरकार पुलिस को आगे करके वोट डालने से रोकना चाहती है।श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नफरत और बांटने की राजनीति करती है। फूट डालो और राज करो अंग्रेजों की नीति थी। अंग्रेज चले गये लेकिन वे अपनी नीति छोड़ गए। भाजपा उसी रास्ते पर चल रही है।उत्तर प्रदेश में डीजीपी के कार्यकाल को लेकर नये नियम बनाये जाने पर श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार बेइमानी और अन्याय करने के लिए तथा कानून की धज्जियां उड़ाने के लिए अपने किसी खास अधिकारी को डीजीपी पद पर बैठाना चाहती है, इसीलिए नियमों में बदलाव किया है।जिनको खुद के भविष्य का पता नहीं है वे डीजीपी के लिए दो साल के कार्यकाल का नियम बना रहे है। ये फैसला यह साबित कर रहा है कि लखनऊ और दिल्ली के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। इस सरकार में कार्यवाहक डीजीपी की जो परम्परा शुरू की है उससे कई सीनियर आईपीएस अधिकारी दुःखी और निराश है कि उन्हें काम करने का मौका नहीं मिला।मदरसा शिक्षकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर श्री अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तक के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने कई असंवैधानिक फैसले लिए हैं। हमें भरोसा है कि जितने भी असंवैधानिक फैसले भाजपा सरकार ने लिए हैं वे सब बदले जाने चाहिए। हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट भाजपा सरकार के असंवैधानिक फैसलों पर उसे कई बार कड़ी फटकार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *