अनियंत्रित होकर पलटी गाडी, एक बच्ची की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
1 min read
बांदा
जनपद के बबेरू निवासी लक्ष्मी वाल्मीक की बेटी की गोद भराई के लिए बांदा शहर से आए हुए थे। गोद भराई की रस्म पूरी होने पर रात को वापस लौट गए। बांदा वालो के रिश्तेदार चित्रकूट रामघाट निवासी मनोज अपने परिवार के साथ बबेरू से चित्रकूट चार पहिया गाड़ी से जा रहे थे। बबेरू अतर्रा मार्ग पर कोर्रम गांव के मोड पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, सड़क किनारे गहरे पानी में गाड़ी घुस गई। वहां पर मौजूद लोगो ने गाड़ी में सवार लोगों को पानी से बाहर निकाला। सात वर्षीय कृति उर्फ बेटी पुत्री मनोज की पानी में डूबकर मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया। डाक्टरों ने कृति का परीक्षण किया और मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। वही घायलों का उपचार जारी रहा। सूचना पाकर पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
आपको बता दे कि बबेरू अतर्रा मार्ग पर कोर्रम गांव का 90 अंश का मोड बहुत ही खतरनाक है। अनजान वाहन चालक अक्सर मोड पर शुद्ध बुद्ध खो बैठते है। कई हादसा हो चुके है। लोगो का कहना है मोड पर सड़क के दोनों तरफ डिवाइडर बनाए जाने से ही हादसों पर रोक लग सकती है।