सर्प मित्र राजू मिश्रा एवं राज मिश्रा ने विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किया
1 min readमिल्कीपुर।
राजौरा गांव में अरविंद पासवान के खेत में निकले विशालकाय अजगर को सर्प मित्र सगे भाइयों ने पकड़कर रेस्क्यू किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 फुट लंबे और लगभग 60 किलो वजनी विशालकाय अजगर ने एक बकरी के मेमने को अपना निवाला बनाया हुआ था।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दिया परंतु अत्याधिक बड़ा होने के कारण वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर पकड़ने से अपना हाथ खड़ा कर लिया और वापस चले गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर सर्प मित्र के रूप में मशहूर खिहारन निवासी सगे भाई राज मिश्रा (संपर्क सूत्र 9455858208) एवं राजू मिश्रा (संपर्क सूत्र 6392561467) को ग्रामीणों ने राजौरा गांव बुलाया।मौके पर पहुंचे दोनों भाईयों ने विशालकाय अजगर को पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया।इसके बाद वन विभाग की टीम ने विशालकाय अजगर को कुमारगंज वन रेंज स्थित कांदू नाला के जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया।