November 21, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

भाजपा विधायक राजेश गौतम के खेत में कटी हुई धान की फसल, की पराली जलती हुए फोटो हुआ वायरल क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

1 min read
Spread the love

मौत के मुंह में धकेल रहे भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश गौतम के परिवार लोग धान की पराली जलाकर
जिलाधिकारी सुलतानपुर व मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा एक किसान के खेत में जा कर अपने कर कमलों द्वारा धन की कटाई कर भूखे पशु व मनुष्यो को भोजन में चावल एवं खेतों में खाद बनाने की तकनीक बताई जाती है।
सुलतानपुर
जहां एक तरफ जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा किसानों के खेत में जा कर अपने कर कमलों द्वारा धन की कटाई कर लाखों किसानों को प्रोत्साहित करने काम किया है। और यहां संदेश साफ कर दिया है।हाथ से धान की कटाई करने पर किसानों को चार प्रकार से प्रत्यक्ष रूप से फायदा होता है वही पहला फायदा है कि आपका फसल को हाथ से कटाई करने पर धान का एक भी दान फालतू नहीं गिरता है और सारे डंठल एक निश्चित स्थान पर रखे जाते हैं। दूसरा फायदा धान की फसल को समेटने में आसानी होती है और धान की पिटाई करने के बाद वॉल पुआल से भूखे पशुओं के पेट को भरा जा सकता है। चौथा फायदा धान की पिटाई से निकलने वाला पुरकेशा पशुओं के नीचे डालने के काम आता है पांचवा फायदा पशुओं की सर से निकलने वाला खाद्य विषाक्त पदार्थ से रहित होने के कारण खेत में डालने के बाद अच्छी उपज होती है। ऐसे कई अनेकों फायदे किसानों के हाथ से कटाई करने पर फायदा होता है वहीं दूसरी तरफ मशीन से कटाई करने पर धान का आधा फसल खेत में रह जाता है और कुछ धन निकलते समय खेत में गिर जाते हैं और खाद भी सुरक्षित ढंग से नहीं बन पाता है लेकिन हद तो तब हो गई। जब कादीपुर विधानसभा 191 के विधायक राजेश गौतम के खेत में कटी हुई फसल की पराली जलते हुए किसी व्यक्ति ने अपने कमरे में कैद कर लिया और उसे वायरल कर दिया उसके बाद क्या हकीकत है आप देख लीजिए कि जहां माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी जी के द्वारा महिलाओं को धुआ रहित गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रहे हैं वहीं कई बिगहा कि फसल को जलते हुए भाजपा विधायक नजर आ रहे हैं बगल में स्वराज ट्रैक्टर चलता हुआ नजर आ रहा है लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के बाद उन्हीं के विधायक द्वारा बगल में बसे ग्रामीणों को मौत के मुंह में धकेल रहे हैं यह घटना कहीं और कि नहीं बल्कि ग्राम सभा पहाड़पुर बस्तीपुर के स्वयं भाजपा विधायक राजेश गौतम के खेत में जलता हुआ पुआल की फसल नजर आ रही है। सबसे बड़ा सवाल या है कि जहां एक तरफ सरकार के द्वारा तरह-तरह के प्रदूषण नियंत्रण के लिए उपाय किया जा रहा है। वहीं पर मनुष्यो के लिए स्वास्थ्य को लेकर स्वस्थ मन से विचार करके देखे तो वही तमाम तरह -तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही है वहीं पर भाजपा विधायक स्वयं जनप्रतिनिधि होते हुए जनता को किस तरह से मौत के मुंह में धकेल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *