October 18, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

ऑनलाइन हाजिरी का एएनएम कार्यकत्रीयों ने किया विरोध,सीएचसी अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

1 min read
Spread the love

ऑनलाइन फोटो हाजिरी को लेकर कल मंगलवार को एएनएम विरोध पर उतर आईं


जहां पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

हैरिंग्टनगंज मिल्कीपुर

यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र हैरिंग्टनगंज का है।

दरअसल स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता लाने के लिए महानिदेशक परिवार कल्याण ने बीते नौ अक्तूबर को उप स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात एएनएम को ऑनलाइन फोटो हाजिरी लगाने संबंधी निर्देश जारी किया था।

वही आदेश के बाद सीएमओ की ओर से जिले के सभी सीएचसी अधीक्षकों को पत्र जारी कर ऑनलाइन हाजिरी लगवाने का निर्देश दिया गया था।

जिसको लेकर एएनएम ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया उप स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात एएनएम ने सीएचसी अधीक्षकों को भी ज्ञापन सौंपा।

इसी कड़ी में कल मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे सीएससी परिसर की सभी एएनएम मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी की अगुवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक संतोष सिंह को सौंपा ज्ञापन

कहा कि हम सब एक फील्ड कर्मचारी हैं हमारा कोई कार्यालय नहीं है। हमें आठों दिन गांव में रहना पड़ता है। शिविर लगाकर मरीजों के चेकअप व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करानी पड़ती है।

इसके अलावा गांव में अधिकांश बैठक भी करनी पड़ती हैं। ऐसे में पहले ऑनलाइन फोटो हाजिरी लगाना असंभव है।

वही एएनएम महिलाएं मीडिया के मुखातिब होते हुए क्या कुछ कहा जिसे हम वीडियो बिज्युअल के माध्यम से दिखाएंगे

जिस मौके पर उमा देवी,अख्तरी बानो,केवलपती,प्रियंका सिंह,सुशीला देवी,रीना वर्मा,कंचन कुमारी,रेनू यादव,सुशील यादव,बिंदु,लक्ष्मीना,उपासना,सोनी यादव,सीमा,निधि यादव,आरोही,अंजू मिश्रा, रुकिमनी मौर्य,आरती मौर्य,कविता यादव,शोभा देवी,रूपा दीक्षित,विद्यावती,शीला यादव,सुमन यादव,सुप्रिया सिंह,सरिता वर्मा,संगीता यादव,सीमा यादव,किरण,मुन्नी कुमारी,सृष्टि जायसवाल सहित भारी संख्या में महिलाएं रहीं उपास्थित ।


राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *