पीआरवी 112 की मौजूदगी में बेरहम पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस बनीं तमाशबीन
1 min readपुलिस की मौजूदगी में मर्डर
देवरिया में आखिरी सांस तक चिल्लाती रही पत्नी बेरहम पति ने गला दबाकर मार डाला, 112 पुलिस बनी रही तमाशबीन
देवरिया
जिले में बीती रात किसी बात को लेकर हुए पति-पत्नी में विवाद के बाद गुस्साए पति ने पत्नि की गला घोंटकर हत्या कर दी। रंजीत श्रीवास्तव पर आरोप है की उसने अपनी 26 साल की पत्नि सोनम को उसी के दुपट्टे से फांसी लगाकर मार डाला। जिस समय वारदात हुई तब 112 पुलिस की गाडी बाहर थी.. रंजीत ने गेट लॉक किया हुआ था।डेढ़ साल का बेटा वही रोता रहा.. मगर वहशी बन चुके रंजीत ने सोनम को मार डाला। दोनों की शादी 4 साल पहले हुई थी।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के लोगों ने दरवाजा तोड़ना चाहा लेकिन पुलिस ने उन्हें भी रोक दिया। सोनम की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने 112 पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया। सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस फोर्स की सहायता से 112 नंबर की पुलिस को वहां से सुरक्षित निकाला जा सका।