December 22, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

उच्च प्राथमिक विद्यालय महुआ-2 की छात्रा मानसी जिले मे हुई सम्मानित–#

1 min read
Spread the love

उच्च प्राथमिक विद्यालय महुआ-2 की छात्रा मानसी जिले मे हुई सम्मानित

बाँदा-

स्वच्छता ही सेवा 2024 के अन्तर्गत जनपद बाँदा के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों मे दिनांक 17 सितम्बर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 स्वच्छता पखवारा मनाया गया । जिसमे विद्यालयों मे विभिन्न गतिविधियां व प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं । निबंध प्रतियोगिता मे उच्च प्राथमिक विद्यालय महुआ भाग-2 की छात्रा मानसी को जिले मे तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जिले चयनित सभी बच्चों का सम्मान/ प्रशस्तिपत्र वितरण समारोह विकास भवन बाँदा के सभागार मे आयोजित किया । समारोह के मुख्य अतिथि व मुख्य विकास अधिकारी बाँदा और जिला के अन्य आला अधिकारियों ने मानसी को गिफ्ट व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। छात्रा के चयनित व सम्मानित होने पर महुआ ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पटेरिया व विद्यालय स्टाफ- श्रीमती अर्चना सिंह, श्रीमती मनोज कुमारी , राजेश व सुनील कुमार सहित आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी ने भी छात्रा को बधाई दी ।

उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाँदा

अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज

समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘‍♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘‍♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *