उपजिलाधिकारी के द्वारा किया गया मिठाई की दुकानों का निरीक्षण भरवाए सैंपल
1 min readएसडीएम ने मिठाई की दुकानों का निरीक्षण कर भरवाए सैंपल
सुल्तानपुर
एसडीएम बल्दीराय गामिनी सिंगला (आईएएस) ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर आज बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा बाजार चौराहे पर विभिन्न मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान पनीर,मिल्क केक मिठाई की सैंपलिंग भी करवाई।एसडीएम ने कहा कि त्यौहारों पर अक्सर नकली खोया व अन्य सामग्री की मिलावट से बनी मिठाई की बिक्री की संभावना रहती है।तहसील क्षेत्र में कोई भी दुकानदार यदि नकली मिठाई या नकली खोया से बनी मिठाई बेचता पाया जाता है,तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सामग्री के सैंपल फेल होने की स्थिति में संबंधित दुकानदार पर पांच लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने दुकानदारों से आह्वान किया कि वे मिठाईयों में गुणवत्ता युक्त सामग्री का प्रयोग करें ताकि आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो।इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुल्तानपुर दीपक पटेल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बल्दीराय अभय प्रताप सिंह,सुपरवाइजर मृदुल कुमार, तहसीलदार अरविंद तिवारी, नायब तहसीलदार गुलाब सिंह, थाना अध्यक्ष आरबी सुमन आदि मौजूद रहे।