मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ करते हुये जागरूकता वाहनों तथा मोटरसाइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया__#
1 min readमंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ करते हुये जागरूकता वाहनों तथा मोटरसाइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया
बाॅंदा, 2 अक्टूबर 2024
आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी ने आज कमिश्नरी कार्यालय बाॅंदा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा जय जवान जय किसान का नारा देने वाले देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी को स्मरण करते हुये सभी आगंतुकों तथा मोटरसाइकिल रैली में प्रतिभाग करने वालों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई तथा आज दिनांक 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक मनाये जाने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आर टी ओ (प्रवर्तन) उदयवीर सिंह ने 16 अक्टूबर तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रुपरेखा पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी ने झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन तथा मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया जो शहर के विभिन्न मार्गों में आमजनों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करते हुये आर टी ओ आफिस पल्हरी रोड बाॅंदा में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का सफल संचालन डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन ने किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल अमरपाल सिंह, आर टी ओ (प्रशासन) सौरभ कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाॅंदा अव्यक्त राम तिवारी, पी टी ओ रामसुम्मेर सिंह यादव, ट्रक यूनियन के जिलाध्यक्ष जयराम सिंह (बछेउरा), आलोक सिंह कछवाह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703