राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बाॅंदा में सम्पन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह ने सम्मानित किया-#
1 min readराजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बाॅंदा में सम्पन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह ने सम्मानित किया
बाॅंदा, 1अक्टूबर 2024,
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में आज बाॅंदा व बबेरू के बीच जनपद स्तरीय बैडमिंटन , लूडो,शतरंज, कैरम आदि प्रतियोगितायें सम्पादित हुई। सांयकाल पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह ने छात्रों को मेडल पहनाकर तथा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार सहित विद्यालय के लगभग पाॅंच सैकड़ा छात्र तथा खेलप्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कैलाश कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र का संचालन गुंजन त्रिपाठी व खेल प्रतियोगिताओं का सफल संचालन दीनदयाल सोनी स्वर्ण ने किया।
इस अवसर पर प्रवक्ता अमित कुमार यादव ,अमित पांडेय , राजबहादुर ,जीतेंद्रपाल जी, श्याम तिवारी ,संजीव गौतम तथा शिक्षिकाओं में नीलम ,शशि गुप्ता ,रीतिका गुप्ता ,माधुरी कुशवाहा सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703