समाजसेवी सबल सिंह ने अपनी पौत्री अलंकृता सिंह के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बड़ोखर खुर्द बाॅंदा में बरगद का कराया वृक्षारोपण
1 min readसमाजसेवी सबल सिंह ने अपनी पौत्री अलंकृता सिंह के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बड़ोखर खुर्द बाॅंदा में बरगद का कराया वृक्षारोपण
बड़ोखर खुर्द बाॅंदा,
1अक्टूबर 2024
आदर्श ग्राम बड़ोखर खुर्द बाॅंदा के मूल निवासी एवं मां की गोद संस्कारशाला के संस्थापक पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह ने आज अपनी पौत्री अलंकृता सिंह पुत्री डा० इन्द्र वीर सिंह के जन्मोत्सव को कुछ अलग तरह से मनाते हुये जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के लिये अपने ही अंदाज में प्रेरित किया। आज नगर के कई बुद्धिजीवियों ने जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बड़ोखर खुर्द बाॅंदा पहुंचकर बरगद के पौधों को ग्रामवासियों के साथ रोपित किया। इस क्रम में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिवकुमार गुप्ता तथा पूर्व प्रधानाचार्य एवं शरीरदानी सुरेन्द्र सिंह ने अपने हाथों से वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मानस किंकर रामप्रताप शुक्ला, ई०ओमप्रकाश मसुरहा,अशोक शुक्ला, केवल प्रसाद द्विवेदी, बलवीर सिंह, छेदीलाल पटेल, महेश पाल, बृजेश गुप्ता, अंजय ओमर, इन्द्र पाल सिंह, अजय सिंह, रोहित सिंह, इच्छा सिंह, साक्षी मिश्रा, अग्रिमा सिंह, प्रज्ञा मिश्रा, अभिनव सिंह, यशवीर सिंह, कृष्णा सिंह, उज्जवल सिंह, शाश्वत मिश्रा, वर्षा सिंह, अलका सिंह, शशि सिंह, शतरुपा सिंह, अर्पित सिंह, अल्पना सिंह, कुन्ती सिंह , शैल मिश्रा , प्रीतम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सबल सिंह जी ने संबोधित करते हुये बताया कि बरगद, पीपल तथा तुलसी का वृक्षारोपण आज के दौर में बहुत जरूरी है क्योंकि ये सामान्य पौधों की तुलना में अधिक आक्सीजन प्रदान करते हैं। इस अवसर पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703