महिला व उसकी बेटी को दबंगों ने सड़क पर बेरहमी से पीटा, एफआईआर दर्ज
1 min readदबंग ने ढाया कहर, महिला व उसकी बेटी को सड़क पर बेरहमी से पीटा, एफआईआर दर्ज।
बीकापुर /अयोध्या
मामला अयोध्या जनपद के बीकापुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है पीड़िता अनामिका पुत्री लल्लन यादव निवासी ग्राम रामपुर जोहन, विजाईनपुर थाना बीकापुर ने हमारे व्युरो को बताया कि दिनांक 26 सितम्बर को वह अपनी अमिता पत्नी लल्लन यादव के साथ अपने रिश्तेदार के कार से गोसाईगंज श्रृंगी ऋषि बाबा के स्थान पर दर्शन करने गई थी शाम को लगभग 8:00 बजे ठीक अपने घर के सामने वाहन से उतरी तो पहले से घात लगाए बैठा गांव का ही दबंग पिंटू यादव पुत्र सुभाष चन्द्र यादव मोटर साइकिल से आया और मुझे व मेरी मां को गालिया देने लगा विरोध पर मोटरसाइकिल से उतरकर मारने लगा जब मैंने उसका विरोध किया तो वह मुझे पकड़ लिया मेरे कपडे फाड़ डाले और चिल्लाने पर बौखालाकर जान से मारने की नियत से मेरे गले को पूरी ताकत से दबाने लगा, दबंग ने मेरी मां को भी जमीन पर गिरा कर लात घूसों से मारा, पीड़िता की मां की गुहार पर गांव के कुछ लोग दौड़े तो लोगों में आता देख दबंग वहाँ से भाग निकला , आरोप है कि गाँव मे आरोपी पिंटू यादव की हनक है लोग उससे बात करने से भी डरते है पीड़िता के अनुसार वह पहले भी उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है जांच जारी है