कौशाम्बी में आयोजित राज्यस्तरीय सबजूनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में बाॅंदा की टीम ने अलीगढ़ को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में शान से किया प्रवेशकौशाम्बी,29 सितंबर 2024
1 min readकौशाम्बी में आयोजित राज्यस्तरीय सबजूनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में बाॅंदा की टीम ने अलीगढ़ को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में शान से किया प्रवेश
कौशाम्बी,29 सितंबर 2024
कबड्डी कोच कमल यादव द्वारा प्रशिक्षित महिला कबड्डी टीम ने कौशाम्बी में आयोजित राज्य स्तरीय सबजूनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में अपने शानदार सफर को जारी रखते हुए शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मुकाबले में जिया, आस्था की रेड तथा खुशबू, अलशिफा के डिफेंस ने दर्शकों का मन मोह लिया। जिया इस मुकाबले में टाप स्कोरर रही जिसने अकेले दम पर 18 अंक अर्जित किये।इस प्रकार अंततः 28-14 से चित्रकूट (बाॅंदा) विजयी रहा ।सेमीफाइनल में चित्रकूट (बाॅंदा) का मुकाबला आगरा हास्टल की टीम से होगा। कबड्डी कोच एवं जिला कबड्डी ऐसोसिएशन बाॅंदा के सचिव कमल यादव तथा पूरी टीम को बाॅंदा के खेलप्रेमियों ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुये आशा प्रकट की है कि आगामी मुकाबलों में टीम एकजुटता, साहस , धैर्य तथा अपनी आक्रामक एवं रक्षणात्मक शैली का प्रदर्शन करते हुये ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करे। जिला ओलंपिक एसोसिएशन बाॅंदा के सचिव डा० इन्द्रवीर सिंह जादौन ने पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
अवध स्पीड न्यूज एजेंसी
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703