भीषण वर्षा ने बरपाया करह, तो खुल गई विकास की पोल
1 min readसुलतानपुर
पहली बारिश में खुल गयी विकास कार्यों की गाथा गाये जाने की पोल। दरियापुर, लखनऊ नाका, डिहवा, खैराबाद समेत अन्य कई इलाकों में भारी बारिश में लोगों के घरों, दुकानों में घुसा लबालब पानी। बारिश के पहले नही की गई नालियों में इकट्ठा कूड़ा की सफाई। बारिश के पानी निकासी में दिक्कत से कई मोहल्लों में जलभराव। दरियापुर इलाके में रहने वाले लोग हमेशा बारिश में होते है प्रभावित। लोग परेशान, जनप्रतिनिधि कागजों पर हर पांच साल करवाते है नाली निर्माण का विकास कार्य। बावजूद विकास के नतीजा शून्य।