माॅं की गोद संस्कारशाला द्वारा बड़ोखर खुर्द बाॅंदा में वालीबॉल किसान क्लब के युवा खिलाड़ियों के सहयोग से किया गया बरगद तथा पीपल का वृक्षारोपण
1 min readमाॅं की गोद संस्कारशाला द्वारा बड़ोखर खुर्द बाॅंदा में वालीबॉल किसान क्लब के युवा खिलाड़ियों के सहयोग से किया गया बरगद तथा पीपल का वृक्षारोपण
बाॅंदा, 22 सितंबर 2024
आदर्श ग्राम बड़ोखर खुर्द बाॅंदा में आज पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह की प्रेरणा से माॅं की गोद संस्कारशाला द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सरोवर तथा क्रीड़ांगन में जीवनदायिनी आक्सीजन को प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराने वाले पीपल तथा बरगद के पौधों को युवा खिलाड़ियों ने रोपित किया। इस अवसर पर उदयपाल सिंह, इन्द्र पाल सिंह, श्रीपाल , अजय सिंह, भीष्म सिंह, भोला सिंह, छोटा भैया, कुशल सिंह, शुभांशु सिंह, कुशल कुशवाहा, हर्ष शर्मा, शिवम् दुबे सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे जिन्होंने अभिनव सिंह (हर्ष भैया) के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में हर्षोल्लास से प्रतिभाग करते हुये अपनी शुभकामनाएं अर्पित की। आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी तथा वृक्ष योद्धा साथी डा० इन्द्रवीर सिंह जादौन ने ग्रामीणवासियों की जन्मदिवस के अवसर पर वृक्षारोपण की परंपरा की भूरि भूरि प्रशंसा की।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703