कुएं में गिरा चप्पल निकालने गये तीन लोग हुए बेहोश,कुंआ में निकली जहरीली गैस ईलाज के दौरान तीनो की मौत
1 min readबांदा
बांदा
मामला जनपद बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत के बडा गांव गांव से थोडी दूर बने कुएं मे
पुरवा मे रह रहे किसान अनिल की चप्पल गिर जाने पर निकालने नीचे उतरे ,उतरते ही जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गया ,इसके बाद दो अतिरिक्त लोग और उतरे भी कुआं में उतरे तब वह भी बेहोश हो गये, आनन फानन में इस घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय लोगो ने डायल११२ पुलिस व जिला पंचायत सदस्य अरूण सिंह पटेल ,समाजसेवी पीसी पटेल को सूचित किया ,वही लोगो के सूचित करने पर मौके पर पहुंची डायल ११२,फायर ब्रिगेड,एम्बुलेंस मौके पर पहुंची सभी टीमें लोगो को निकालने का प्रयास में लगी हुई है।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर एसडीएम बबेरू व फायर ब्रिगेड निकालने का प्रयास में लगी हुई है। जो की कुएं से पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल गया और ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने तीनों युवकों को मृतक घोषित कर दिया वहीं पर पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मृतक का नाम
1अनिल पुत्र मोहनलाल पटेल
2बाला पुत्र तिजोला वर्मा
3संदीप पुत्र राजाराम वर्मा
निवासी सभी बड़ागांव थाना बिसंडा तहसील बबेरू क्षेत्र का मामला