24 व 25 सितंबर को होगा दिव्यांग बच्चों हेतु निःशुल्क उपकरण मापन शिविर का आयोजन
1 min read6 से 14 वर्ष के अध्यनरत पात्र बच्चे होंगे लाभान्वित
अयोध्या
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान अयोध्या के अंतर्गत जनपद के 6 से 14 आयु वर्ग के अध्यनरत सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों को आवश्यक उपस्कर एवं उपकरण उपलब्ध कराने हेतु आगामी 24 व 25 सितंबर 2024 को निःशुल्क मापन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी अयोध्या चंद्र विजय सिंह के आदेशानुसार मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा अभियान अयोध्या एवं एलिम्को, कानपुर के सहयोग से उपकरण मापन कैंप का आयोजन दिनांक 24.9. 2024 को मिल्कीपुर, मया, पूरा, मसौधा, तारून, बीकापुर एवं हैरिंग्टनगंज के अध्यनरत बच्चों के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र मिल्कीपुर (कुचेरा) पर आयोजित किया जाएगा जिसमें शारीरिक,बौद्धिक, दृष्टि एवं वाक – श्रवण दिव्यांग बच्चे शामिल होंगे इनके उपकरण वितरण की तिथि 10 दिसंबर 2024 रहेगी
इसी क्रम में दिनांक 25.9.2024 को मवई, रुदौली, सोहावल, अमानीगंज एवं नगर क्षेत्र ब्लॉक के अध्यनरत पात्र बच्चे जिनकी दिव्यांगता का प्रकार शारीरिक, बौद्धिक, दृष्टि एवं वाक श्रवण होगा उनका कैंप ब्लॉक संसाधन केंद्र मवई (नेवरा) पर लगाया जाएगा जिनको उपकरण वितरण दिनांक 11 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।
जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि जनपद के सभी दिव्यांग बच्चों व उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उक्त कैंप का लाभ उठाएं, उपकरण मापन कैंप में प्रतिभाग करने वाले बच्चे अपने साथ प्रभावित अंग को दर्शाता दो फोटोग्राफ, आधार कार्ड, अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र, (यदि है तो), ग्राम प्रधान, सभासद/पार्षद/तहसीलदार द्वारा निर्गत अभिभावक का आय प्रमाण पत्र या बीपीएल कार्ड तथा परिचय पत्र के रूप में अभिभावक अपना (मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, डीएल, शस्त्र लाइसेंस, बैंक पासबुक) आदि लेकर अवश्य प्रतिभाग करें।
इस संदर्भ में किसी भी जानकारी के लिए
9415904020, 8840880311 पर संपर्क कर सकते हैं।