नाले में भरी गंदगी की साफ सफाई की मांग के बाद स्थलीय निरीक्षण करने पहुंची जांच टीम
1 min readभाजपा कार्यसमिति सदस्य की गन्दगी से सटे हुए नाले की साफ सफाई की मांग के बाद स्थलीय निरीक्षण को पहुंची जांच टीम
गंगोह सहारनपुर
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य ने सिचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता से सहारनपुर स्थित उनके कार्यालय मे मिलकर जिले के नकुड़ व गंगोह ब्लॉक के दर्जनों गाँवो हंगावली खैरसाल पिरमाजरा सांगा ठेड़ा रोशनपुर झाडवन् आदि गाँवो से होकर गुजर रहे काठा नाले के जगह जगह अवरुद्ध हो जाने व प्रभावित गाँवो की जलनिकासी बंद होने के कगार पर पहुंच जाने के विषय को लेकर उनसे मुलाक़ात कर काठा नाले की सफाई कराये जाने के लिए अधीक्षण अभियंता को पत्र दिया था अधीक्षण अभियंता ने भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य योगेश रोहिला के पत्र का गंभीरता से संज्ञान लेते हुये सिचाई विभाग की टीम को स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजकर समस्या के समाधान कराने का अश्वासन दिया था आज अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर सिचाई विभाग की टीम काठा नाले का निरीक्षण करने के लिए गांव सांगा ठेड़ा पहुंची व कचरे व गंदगी से अवरुद्ध हो चुके काठा नाले का स्थलीय निरीक्षण किया टीम ने देखा कि गांव सांगा ठेड़ा मे काठा नाला अवरुद्ध हो चुका है एवम गांव की जलनिकासी बंद होने के कगार पर है सिचाई विभाग की टीम ने अन्य प्रभावित गाँवो पिरमाजरा खैरसाल रोशनपुर झाड़ वन आदि गाँवो मे भी काठा नाले का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण करने के बाद सिचाई विभाग के अधिकारियो नेअवगत कराया कि शीघ्र ही काठा नाले की सफाई व पेचिंग का प्रस्ताव बनाकर शासन को स्वीकृति हेतु प्रेषित कर दिया जायेगा ओर शासन से स्वीकृति मिलते हीं काठा नाले की सफाई व पेचिंग कर दी जायेगी टीम मे सिचाई विभाग की टीम मे सहायक अभियंता एवम अवर अभियंता कृष्ण कुमार शामिल रहे काठा नाले की सफाई व पेचिंग के विषय को अधीक्षण अभियंता के समक्ष रखने के लिए पिरमाजरा के पूर्व ग्राम प्रधान इमरान चौधरी सांगा ठेड़ा के पूर्व ग्राम प्रधान वादिल हसन कलसी के ग्राम प्रधान विकुल रोड झाड़ वन से नरेंद्र सिंह रोशनपुर से यशपाल कश्यप आदि क्षेत्र के लोगो ने आभार व्यक्त किया। योगेश रोहिला ने कहा कि आज प्रदेश मे भाजपा की मजबूत सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व मे चल रही है भाजपा सरकार मे जनहित के किसी भी विषय को छोड़ा नही जायेगा जनता से जुड़े हर काम को पुरी ताकत के साथ कराया जायेगा।।