प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर जिला अस्पताल में भाजपा युवा मोर्चा ने लगाया रक्तदान शिविर
1 min readअयोध्या।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर जिला अस्पताल में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील मिश्र तथा महानगर अध्यक्ष रवि शर्मा के संयोजन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 50 युवाओं ने रक्तदान किया। जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है।पार्टी व सरकार ने तय किया है कि हम प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन स्वच्छता व सेवा पखवाड़ा के रूप मनाया जायेगा जिसमें जनपद में अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा उसी क्रम में सरयू नदी के किनारे स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया गया। श्रीराम चिकित्सालय, मेडिकल कालेज में फल वितरण हुआ। युवा मोर्चा ने जिला अस्पताल में रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा, पूर्व प्रमुख विनय रावत, भाजपा नेता नीरज श्रीवास्तव रिंकू,भरत जी श्रीवास्तव काशी रावत , अमन तिवारी, आशीष तिवारी, आयुष पांडेय, पवन चौरसिया, आशीष शर्मा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अनुपम मिश्रा, पंकज मिश्रा, शैलेश उपाध्याय शामिल हैं।
शिविर में पूर्व सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्त, प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा शिवेंद्र शाही, जिला प्रवासी युवा मोर्चा शुभम् अग्रहरि, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, अवधेश पाण्डेय बादल, ओमप्रकाश सिंह, अभिषेक मिश्र, आलोक कुमार सिंह रोहित, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, अखंड प्रताप सिंह डिम्पल, नीरज श्रीवास्तव रिंकू, बाबा गोरखनाथ, चन्द्रभानु पासवान, काशीराम रावत, उषा रावत, बब्लू मिश्र, सहित पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।