ग्राम प्रधान की गैर मौजूदगी में ग्राम समाधान दिवस का हुआ आयोजन
1 min readग्राम पंचायत अधिकारी ने दिलाई शपथ,लोगों की सुनी समस्याएं
मिल्कीपुर अयोध्या
शासन की नई पहल से ग्रामीणों को मिलेगा त्वरित न्याय के फरमान पर ब्लॉक स्तर से लेकर तहसील अस्तर तक ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जी हां आप को बताते चलें कि नवागत जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह द्वारा अयोध्या में नियुक्त होने के बाद एक शासनादेश जारी किया था जिसमें कहा था कि गांव की समस्या व समाधान के लिए ग्राम समाधान दिवस पर त्वरित निस्तारण का फरमान जारी किया था। और कहा था कि ग्राम पंचायत सचिवालय पर रोस्टर के अनुसार प्रत्येक मंगलवार को 10 से 12 बजे तक समाधान दिवस का आयोजन किया जाए। इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर ही ग्राम स्तरीय समस्या का त्वरित निस्तारण हो जाय और ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के लिए ब्लॉक- तहसील व जिला स्तर पर भाग दौड़ से बचा जा सके व अनावश्यक खर्च से बचत हो। जिलाधिकारी द्वारा जारी दिशा निर्देश के बाबत में ग्राम पंचायत अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को हर ग्राम पंचायत में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है आज के दिन ग्राम पंचायत बकचुना में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें चार शिकायतें आई थी। दो का निस्तारण कर दिया गया है बाकी टीम गठित कर दी गई है जल्द ही निस्तारण कर दिया जाएगा। वही मजे की बात तो यह है कि ग्राम समाधान दिवस में ग्राम पंचायत अधिकारी प्रवीण कुमार व रोजगार सेवक शिवकरन सफाई कर्मचारी सुनील कुमार राय आंगनबाड़ी कार्यकत्री क्रांति देवी के अलावा कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था यहां तक की ग्राम प्रधान और पंचायत सहायक भी मौजूद नहीं रहे।इस मौके पर गांव के वार्ड मेंबर अयोध्या शुक्ला राजेश शुक्ला माताफेर यादव व अन्य ग्रामीण सहित ग्राम समाधान दिवस में मौजूद रहे वहीं ग्राम समाधान दिवस के समापन पर ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा लोगों को शपथ दिलाई गई।