ईद मिलादुन्नबी त्यौहार परख़ुशगवार माहौल में निकला जुलूस ए मोहम्मदी
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या।
पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के सारी तकिया , बारून, करमदंडा, खिहरन,खजुरी मिर्जापुर, मेहदौना, कुचेरा, आदि गांवों से जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही अकीदत और अदबो-एहतेराम के साथ सोमवार को निकला। इस मौके पर दर्जन अंजुमनों ने नात का नजराना पेश किया और जुलूस में शिरकत करते हुए माहौल को इश्के रसूल से रूबरू करा दिया। बता दे कि अरबी महीना के माहे रविउल अव्वल की 12 तारीख को पैगंबरे-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन पूरी दुनिया में बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया जाता है। इसी क्रम में सारी तकिया में एक दिन पूर्व यानी की 12 रविउल अव्वल की रात पूरे गांव को लाइटों के कुमकुमो और इस्लामी बैनर वा झंडो से सजाया गया और मिलाद का आयोजन किया गया वही आशिके रसूल के चाहने वालो ने जुलूसे मोहम्मदी का भव्य इंतजाम खाने पीने का जगह जगह किया गया इस जुलूस में हिदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। इस अवसर पर सारी तकिया के मौलाना मिन्हाजुद्दीन ने बताया कि हमारे क्षेत्र में हर त्यौहार को सभी धर्मो के लोग मिलजुलकर गंगा जमुनी तहजीब के साथ मनाते हैं । इस अवसर पर मुख्य रूप , मौलाना असरारुल कादरी, मौलाना मिन्हाजुद्दीन, अध्यक्ष इबादत अली, एम हसन, सगीर अहमद, असगर अली, इरफान अहमद, अमजद अली, बंटी, हसनैन, मो तौहीर, रफीक, रईस, चांद, फरमान अहमद, पप्पू
आदि सहित बच्चों के साथ सेकडो की संख्या में लोग शामिल रहे।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो