दबंग व्यक्ति के द्वारा एससी प्रधान के घर जाकर गोली मारने की दी जा रही धमकी, इनायत नगर पुलिस मामले में नहीं कर रही कार्यवाही
1 min readअयोध्या
मिल्कीपुर शाहगंज
जहां एक तरफ सूबे की योगी सरकार का सख्त फरमान” दबंग व मनचलों पर हो प्रभावी कार्रवाई
तो वहीं दूसरी तरफ दबंग व्यक्ति के द्वारा एससी प्रधान के घर पर जाकर गोली मारने की दी जा रही धमकी
लेकिन मामले पर थाना प्रभारी के द्वारा कार्रवाई न करने के बजाय की जा रही लीपापोती जोकि मामला बीते 10 तारीख का है। क्या इनायतनगर थाना प्रभारी कर रहे किसी बड़ी घटना का इंतजार क्यों नहीं करते दबंगों के ऊपर कार्यवाही
यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के इनायत नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत ठेमा शिवबक्श सराय का है।
जहां के निवासी ग्राम प्रधान मन्तराम हेला को आर सी सेंटर निर्माण हेतु नीव की खुदाई करवाना पड़ रहा भारी
वहीं दूसरी तरफ ठेमा शिवबक्श सराय निवासी दबंग आशीष तिवारी उर्फ डब्बू पुत्र लालजी तिवारी अपने मेली मददगारों के साथ आए और दबंगई व गुंडई के बल पर काम करने वाले मजदूरों को धमकी देते हुए कहा यहां से भाग जाओ नहीं तो तुम लोगों को मुकदमे में फंसा दूंगा और काम बंद करवा दिया
जिसकी जानकारी उपरांत मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान तो वहीं दबंग व्यक्ति प्रधान को देखकर आग बबूला होते हुए मां बहन की भद्दी -भद्दी गालियां देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए व अपशब्द वाक्यों का किया प्रयोग प्रार्थना पत्र के मुताबिक
इतना से ही मन नहीं भरा तो शाम लगभग समय 8:00 बजे प्रधान अपने घर पर बैठा था तभी दबंग व दो अन्य लोग प्रार्थी के घर पर आए और गाली देते हुए कहा कि बाहर निकल आज तुमको दाग दूंगा प्रार्थी डर बस घर के बाहर नहीं निकला
वही दबंग पीड़ित प्रधान को यह कहते हुए चले कि अगर दो-चार दिन में प्रधानी से इस्तीफा नहीं दे दिए तो तुमको मैं दाग दूंगा जिससे पीड़ित प्रधान का परिवार डरा व सहमा हुआ है।
साथ-साथ पीड़ित प्रधान ने बताया कि यदि दबंग व्यक्ति पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की जाएगी तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दरबार में अन्य प्रधानों के संग देंगे धरना
जिसको लेकर प्रधान संघ के अध्यक्ष व अन्य प्रधानों ने बड़ी नाराजगी जाहिर की है।
वही आज पीड़ित प्रधान जनपद पत्रकारों के मुखातिब होते हुए बताई बड़ी बात देखें इस रिपोर्ट में
जहां पर जनपद के पत्रकारों के द्वारा आज जानकारी उपरांत थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी महोदय ने बताया कि मामले की जानकारी कराने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी
अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट