दर्जनों कोटेदारों की पत्नी एवं परिवार के सदस्यों के नाम से जारी है अंत्योदय राशन कार्ड शिकायत के बाद अधिकारी खामोश
1 min readकोटेदार ही ले अंत्योदय अन्न योजना कार्ड का लाभ
शिकायतों के बावजूद भी आज तक तहसील प्रशासन नहीं कर सका कार्यवाही
तहसील क्षेत्र के दर्जनों कोटेदारों की पत्नी एवं परिवार के सदस्यों के नाम से जारी है अंत्योदय राशन कार्ड
मिल्कीपुर अयोध्या।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा सहित जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भले ही विधानसभा क्षेत्र के गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे हैं, लेकिन इसका भय कोटेदारों को तनिक भी नहीं है और वह गरीबों के हकों पर डाका डालते हुए अंत्योदय अन्न योजना का लाभ लेने में पीछे नहीं हैं। सबसे मजे की बात तो यह है कि तहसील क्षेत्र के दर्जनों कोटेदारों द्वारा अपने पत्नी अथवा अपने परिवार के सदस्यों नाम से अंत्योदय अन्न योजना का राशन कार्ड जारी करवाते हुए खाद्यान्न प्राप्त किए जाने का मामला पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर ऋषिश कुमार सिन्हा के संज्ञान में होने के बावजूद भी आज तक खाद्यान्न घोटाले में संलिप्त ऐसे कोटेदारों के नाम कार्यवाही नहीं की जा सकी है। बताते चलें कि मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के तीनों विकास खंडों हैरिंग्टनगंज मिल्कीपुर और अमानीगंज की कई ग्राम पंचायत के कोटेदारों द्वारा अपने पत्नी अथवा परिवार के किसी सदस्य के नाम से गांव के गरीब एवं पात्र लोगों को दरकिनार करते हुए विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से अंत्योदय अन्न योजना का राशन कार्ड जारी करवा लिया गया है। कोटेदारों द्वारा घटतौली के साथ ही अंत्योदय राशन कार्ड पर खाद्यान्न प्राप्त करते हुए गरीबों के हकों पर सरे राह डाका डाला जा रहा है। कई ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा शिकायत भी की गई किंतु आज तक ऐसे कोटेदारों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी है। यही नहीं अपात्र होने के बावजूद उनका अंत्योदय कार्ड निरस्त भी नरीं किया जा सका है। ऐसा ही एक खुलासा मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के सरूरपुर गांव में विद्वेष भावना से ग्रसित होकर दर्जनों ग्रामीणों का राशन कार्ड अकारण काट दिया गया था। जानकारी के बाद ग्रामीण कार्ड धारकों ने एसडीएम से मिलकर आपबीती बताई थी और अपने गांव के कोटेदार बृजलाल यादव द्वारा अपनी पत्नी शिवकुमारी तथा पेंशनर माता जय कला के नाम से अंत्योदय योजना का राशन कार्ड जारी करवाते हुए खाद्यान्न प्राप्त किए जाने का आरोप लगाया था। काफी फजीहतों के बाद पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर नींद से जागे थे और कोटेदार की पत्नी तथा उसकी मां के नाम से जारी अंत्योदय राशन कार्ड निरस्त किया था। ऐसा ही एक मामला मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिधौना से जुड़ा है जहां की महिला कोटेदार रीता तिवारी द्वारा भी अपने नाम से अंत्योदय राशन कार्ड जारी करवा रखा गया है। अपात्र राशन कार्ड को निरस्त किए जाने हेतु ग्राम पंचायत की खुली बैठक में प्रस्ताव भी पारित हुआ था और कार्यवाही के लिए तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों को हस्तगत भी कर दिया गया था। किंतु आज तक उक्त अंत्योदय राशन कार्ड पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी है। यह तो मात्र बानगी भर है। यदि इस फर्जीवाड़े की की जांच हुई तो तहसील क्षेत्र के दर्जनों कोटेदार इस जद में आ जाएंगे। जिसका परिणाम होगा कि तहसील क्षेत्र के गांव में तमाम गरीब एवं पात्र लोगों को अंत्योदय अन्न योजना का राशन कार्ड जरूर प्राप्त हो जाएगा। इस संबंध में पूछे जाने पर पूर्ति निरीक्षक ऋषिश कुमार सिन्हा ने बताया कि सरूरपुर गांव से शिकायत मिली थी जहां के राशन कार्ड को निरस्त कर दिया गया है। अब देखना है कि ऐसे कोटेदारों के खिलाफ तहसील प्रशासन कौन सी कार्यवाही करता है और गरीबों के हकों पर डाका डालते हुए प्राप्त किए गए खाद्यान्न के खिलाफ उनसे खाद्यान्न रिकवरी करवाएगा अथवा नहीं।