पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल आईजी से मुलाकात कर बताई पुलिस की करतूत
1 min readकागज दिखाने के बावजूद पुलिस ने पत्रकार की गाड़ी का किया चालान
कारण पूंछने पर कोतवाल ने माफी मांगने का बनाया दबाव
अभद्रता से खिन्न पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल आईजी से मुलाकात कर बताई पुलिस की करतूत
रुदौली कोतवाली पुलिस का मामला,आईजी ने कार्यवाही के लिए दिए निर्देश
रुदौली, अयोध्या
रुदौली सर्किल की पुलिस का रवैय्या दिनों-दिन चर्चा का विषय बनता जा रहा है।रविवार की शाम रुदौली कोतवाल संजय मौर्य के साथ मौजूद रही महिला उपनिरीक्षक दीप शिखा सिंह ने रुदौली नगर में एक न्यूज चैनल के पत्रकार की गाड़ी रोक ली।पत्रकार द्वारा गाड़ी के कागजात दिखाने के बावजूद उससे अभद्रता करते हुए उसकी गाड़ी का चालान काट दिया।जब पीड़ित पत्रकार ने खुद का परिचय बताते हुए कोतवाल से बात की तो उन्होंने कहा मेडम से माफी मांगो नही गाड़ी सीज कर देंगे।इस बात की सूचना मिलते ही रुदौली क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक पत्रकार मौके पर पहुंच गए।दो घंटे पत्रकार सीओ व कोतवाल को फोन करते रहे लेकिन कोई मिलने को राजी नही हुआ।इस घटना से ग्रामीण क्षेत्र से लेकर जिला मुख्यालय के पत्रकारों में आक्रोश वक्त किया।सोमवार को रुदौली व जिला मुख्यालय के लगभग दो दर्जन पत्रकारों का एक।प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ पत्रकार के बी शुक्ला की अगुवाई में आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार से मिला।इस दौरान केबी शुक्ला ने पत्रकार प्रवेश पांडेय के साथ हुई अभद्रता सम्बंधित एक ज्ञापन आईजी को सौंपते हुए महिला उपनिरीक्षक व कोतवाल पर कार्यवाही की मांग की।आईजी प्रवीण कुमार भी घटना पर हैरत व्यक्त करते हुए रुदौली क्षेत्राधिकारी आशीष निगम को फोन पर ही तलब करते हुए जवाब मांगा।आईजी ने पत्रकार के साथ हुई अभद्रता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चालान वापस लेने का निर्देश दिया।इसके अलावा महिला उपनिरीक्षक पर कार्यवाही का अस्वासन देते हुए कहा कि यदि मामले में कोतवाल की संलिप्तता पाई जाएगी तो उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।ज्ञापन देने वालों में पत्रकार बीएस लाठी सुभाष सिंह,अखंड प्रताप सिंह,निमिष गोस्वामी,अपूर्व पाठक, आकाश सोनी,अनिल निषाद,अनूप जायसवाल, बम बम यादव,अनिल मिश्रा,रूपेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र प्रताप सिंह,अनिल पाण्डेय, सुरजीत शर्मा,सुमित यादव, अमरजीत सिंह,सतीश यादव, व अन्य पत्रकर मौजूद रहे।