शराब ठेका के सेल्समैन की अज्ञात लोगों ने की बेरहमी से पिटाई
1 min readअयोध्या
खजुरहट बीकापुर
शराब ठेके के सेल्समैन की अज्ञात लोगों ने की बेरहमी से पिटाई
मामला बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट धरमगंज मार्ग पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का है।
जहां के सेल्समैन को अज्ञात लोगों के द्वारा आज बीती रात समय लगभग 11 बजे सेल्समेन को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर हुए रफू चक्कर
अंग्रेजी शराब की दुकान के पीछे धान के खेत में घायल पड़े मिले बुजुर्ग सेल्समैन जहां पर सुबह ग्रामीणों ने देखा वही ग्रामीणों की सूचना पर आनंन-फानन में थाना प्रभारी लालचंद सरोज व क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे घटनास्थल पर
जहां पर ग्रामीणों व पुलिस की मदद से आनन-फानन में सेल्समैन को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया
वहीं जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी लालचंद सरोज ने जनपद के पत्रकारों को बताया कि गंभीर चोट लगे होने के कारण जिला अस्पताल में इलाज के उपरांत लखनऊ मेडिकल कॉलेज को किया जा रहा रीफर
वही घटनास्थल पर पुलिस बल व SOG टीम तैनात मामले की कर रही गहन छानबीन
अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट