भीषण गर्मी में आधार कार्ड बनवाने व केवाईसी कराने के लिए पोस्ट ऑफिस में लगातार उमड़ा रही भीड़ बरिष्ठ अधिकारी खामोश
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या
जनपद के पोस्ट आफिस पर हर रोज 200 लोग पहुंच रहे, आवेदक बोले- कई दिनों से चक्कर लगा रहे आधार कार्ड बनवाने और संशोधन के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह सात बजे से ही लंबी-लंबी लाइनें लग जा रही हैं, लेकिन फिर भी लोगों का नंबर नहीं आ पा रहा है। आधार कार्ड हर सरकारी कार्यों में अनिवार्य हो गया है, इसलिए लोगों को इसके लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। अयोध्या में आधार केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ लगना शुरू हो जा रही है, लेकिन पूरे दिन में केवल 50-60 लोगों का ही आधार कार्ड संशोधन या नया बन पा रहा है। इससे लोग निराश होकर वापस अपने घर जा रहे हैं। किसान सम्मान निधि योजना और फ्री राशन के लिए सरकार ने केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है, जिसके लिए आधार कार्ड की जरूरत है। लेकिन राशन कार्ड में एक ही परिवार के कई सदस्यों का नाम होता है, इसलिए प्रत्येक को अपनी केवाईसी करनी है। कम उम्र के बच्चों या अन्य लोगों का बायोमेट्रिक कार्य नहीं कर रहा है, जिसके चलते उन्हें आधार में संशोधन के लिए आधार केंद्रों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। सुबह से ही पोस्ट ऑफिस मिल्कीपुर पर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों समेत बुड्ढे, बुजुर्गों की भारी भीड़ देखने को मिली, जहां लोग आधार कार्ड में संशोधन और नए आधार कार्ड बनवाने के लिए पहुंचे थे । पोस्ट ऑफिस मिल्कीपुर में आधार कार्ड संशोधन और बनवाने के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि वे कई दिनों से परेशान हैं और अपने बच्चों का आधार कार्ड अपडेट करने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फार्म जमा करने के बाद भी उन्हें शाम को बता दिया जाता है कि उनका नंबर कल आएगा, लेकिन ऐसा कई दिनों से हो रहा है। महिलाओं समेत अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों से सेटिंग वाले लोगों का आधार कार्ड अपडेट हो जाता है, लेकिन उन्हें कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 100,150,200 रुपए भी मनमानी तरीके से वसूली की जा रही है उन्होंने कहा कि सुबह से लेकर शाम तक उन्हें अपने बच्चों के साथ बैठना पड़ता है इसके बावजूद भी आधार कार्ड अपडेट नहीं हो पा रहा है। इतना ही नहीं पोस्ट ऑफिस कुमारगंज में करीब एक माह से आधार कार्ड संशोधन कार्य पूरी तरह ठप है, अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहा है जबकि पार्टी 100 से 200 लोग संशोधन और बायोमेट्रिक करने के लिए पहुंच रहे हैं।