December 24, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

हनुमानगढ़ी बसंतिया पट्टी संत श्री महेश दास योगी ने रचा इतिहास,एक करोड़ 51 लाख स्ट्रोक कपालभाति करने का कठोर दृढ़ संकल्प पूर्ण

1 min read
Spread the love
  • 6 माह से भोजन का त्यागकर प्रतिदिन 11 घंटे अनवरत चल रही कपालभाति प्राणायाम की साधना
  • 1661घंटे यानि पांच माह में ही सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी अयोध्या में 1 करोड़ 51 लाख से अधिक कपालभाति करने का कठोर दृढ़ संकल्प पूर्ण किया।
  • गोनार्द धाम योग के जनक महर्षि पतंजलि की जन्मभूमि कोडर जिला गोंडा में कल साधना कर बनाया नया विश्व कीर्तिमान

अयोध्या के सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी बसंतिया पट्टी के लोकप्रिय संत डा. महेश दास उर्फ स्वामी महेश योगी ने महर्षि पतंजलि जी की जन्म भूमि से योग में एक अनोखा विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। 2 अप्रैल से अभी तक पांच माह में सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी अयोध्या निज आश्रम पर भोजन का त्यागकर अनवरत 11 घंटे प्रतिदिन कपालभाति करते हुए महेश योगी ने एक करोड़ 50 लाख कपालभाति किया था वही 30 अगस्त 2024 को कोडर महर्षि पतंजलि की जन्मभूमि पर अनवरत 11 घंटे में एक लाख कपालभाति कर महर्षि पतंजलि जी की जन्म भूमि से एक करोड़ 51 लाख कपालभाति करने का नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रिकॉर्ड बुक में अंकित किया गया। किंतु उन्होनें अपनी साधना को अभी विराम नहीं दिया है । स्वामी जी की यह साधना छ: माह यानि 1980 घंटे ( सितम्बर माह तक ) अनवरत चलती रहेगी।
छ: माह से श्री हनुमान जी के सानिध्य में अष्टसिद्धि साधना व रुद्र राज योग की साधना कर रहे स्वामी महेश योगी जी सम्पूर्ण भारत वर्ष में श्री हनुमान भक्ति आन्दोलन संचालित कर सनातन धर्म के अभ्युदय तथा योगमय भारत बनाने जैसे अनेकों महनीय उद्देश्यों की की प्राप्ति के लिय साधना रत हैं। जन जन में योग शक्ति की ऊर्जा पुंज को स्थपित करने हेतू स्वामी जी ने अनेकों अभियान चलाया तथा भारत के चारों दिशाओं में चार योग धाम की स्थापना के लिए कार्य कर रहे हैं।
योग, कला, साहित्य व अध्यात्म के क्षेत्र में पहले भी महेश योगी ने अनेकों आश्चर्य जनक विश्व कीर्तिमान बनाकर विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ाया है। जिसमें अनवरत 76 घंटे तक योग मैराथन करने का विश्व रिकॉर्ड, अनवरत 51 घंटे कपालभाति करने का विश्व रिकॉर्ड, 1 मिनट में 21 बार सूर्य नमस्कार करने का विश्व रिकॉर्ड, एक घंटा 15 मिनट शीर्षासन में कपालभाति करने का विश्व रिकॉर्ड, अयोध्या मां सरयू की गोद में लगातार 13100 बार डुबकियां लगाने का विश्व रिकॉर्ड, चित्रकला के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी व्यक्ति चित्र श्रृंखला बनाने का विश्व रिकॉर्ड, अब तक 11000 चित्रों का सृजन करने का रिकॉर्ड तथा दिव्य भारत गौरव ग्रंथ एवं भारत ऋषि ज्ञान एनसाइक्लोपीडिया के लेखन कार्य जैसे अनेकों विशिष्ठ कीर्तिमान महेश योगी जी के नाम से दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *