पीड़ित ने डीएम से शिकायत कर पुश्तैनी मकान पर कब्जा करने का लगाया आरोप
1 min readमिल्कीपुर, अयोध्या
थाना इनायत नगर के ग्राम पंचायत तरमा में एक युवक ने अपने पुश्तैनी मकान की दीवार को तोड़कर कब्जा करने का आरोप अपने भाई और भतीजे पर लगाया है।पीड़ित राम अचल पुत्र गया प्रसाद ने जिला अधिकारी अयोध्या से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित राम अचल का कहना है कि वह न्याय के लिए पिछले कई माह से तहसील व थाने का चक्कर लगा रहा है पर उसको न्याय नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित ने अपने सगे भाई भगौती प्रसाद और भतीजे रघुवीर व महावीर पर आरोप लगाया कि उसके पुश्तैनी मकान की दीवार को तोड़कर उसकी ईंटों को उठा ले जा रहे हैं और उसके पुश्तैनी मकान पर कब्जा कर रहे हैं।