भदैया बालमपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में रार थमने का नहीं ले रहा नाम,गनेश सहायक अध्यापक की दबंगई आई सामने
1 min readसुलतानपुर
गनेश सहायक अध्यापक की दबंगई आई सामने
विद्यालय में पहले से कार्यरत इंचार्ज प्रधानाध्यापक के निलंबन के बाद सवेतन बहाल होने पर भी नहीं वापस कर रहा है विद्यालय का चार्ज
भदैया के उच्च प्राथमिक विद्यालय बालमपुर में गहराया चार्ज वापसी का मामला
निलंबन के बाद प्रतिकूल प्रविष्टि प्राप्त दबंग और सरहंग सहायक अध्यापक गनेश
अभिलेख और पंजिकाएं दो आलमारियों में ताले बंद करके अपने बहाल इंचार्ज प्रधानाध्यापक राज कुमार तिवारी को चाभियां नहीं दे रहे हैं और लगातार सरकारी कामकाज में बाधा डाल रहे हैं। अपने बहाल इंचार्ज प्रधानाध्यापक को ताला चाभी नहीं वापस करना घोर अनुशासनहीनता और उच्चाधिकारियों के आदेशों की खुली अवहेलना हो सकती है जिसके लिए आरोप सिद्ध होने पर निलंबन भी हो सकता है।शैक्षिक सत्र 2017- 18 में गनेश को विभिन्न आरोपों के पुष्ट पाए जाने पर तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ सिंह द्वारा गनेश को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है जिस कारण उन्हें तब से इंचार्ज प्रधानाध्यापक का चार्ज नहीं दिया गया और वर्ष 2017 से 2021 तक अजय विक्रम सिंह कनिष्ठतम सहायक अध्यापक द्वारा विद्यालय का इंचार्ज प्रधानाध्यापक का चार्ज भार लिया गया था और इनके द्वारा वर्ष 2021 में इंचार्ज पद से त्यागपत्र लेकर तत्कालीन बीएसए दीवान सिंह के द्वारा करके राज कुमार तिवारी को इंचार्ज के पद का चार्ज तत्काल प्रभाव से दिया गया जिनको कतिपय आरोपों में 22 अप्रैल को तत्कालीन बीएसए दीपिका चतुर्वेदी द्वारा निलंबित कर दिया गया था परंतु 26 जून को तत्काल प्रभाव से जांच के साथ पूर्ण वेतन पर विद्यालय में बहाल किया गया और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता द्वारा अंतिम रूप से 21 अगस्त को अब उनके विरुद्ध गतिमान जांच और अनुशासनिक कार्यवाही समाप्त करते हुए निलंबन तिथि से पूर्ववत स वेतन इंचार्ज प्रधानाध्यापक /सहायक अध्यापक बालमपुर के पद पर बहाल कर दिया गया।परंतु सहायक अध्यापक गनेश उनको चार्ज वापस नहीं दे रहे हैं किसकी शिकायत लिखित पत्र भेजकर राज कुमार तिवारी द्वारा बीईओ भदैया और बीएसए सुल्तानपुर के मेल पर की गई है शिकायत कर सहायक अध्यापक गनेश पर लगाया आरोप