September 19, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

राशन कार्ड की ई-केवाईसी जरूर कराए तभी मिलेगा कार्ड पर राशन -: जीवेश मौर्या

1 min read
Spread the love

कोटेदारो के यहां निःशुल्क कराए ई-केवाइसी

सुल्तानपुर

राशन कार्ड लाभार्थियों को हर हाल में ई-केवाइसी कराना अनिवार्य है तभी गेहूँ चावल उन्हें दिया जाएगा।इसके लिए कोटेदार के ई पाश मशीन के जरिये निःशुल्क करा सकते हैं। डाटाबेस से सीडेड आधार नंबर का समुचित वेलिडेशन न हो पाने के कारण पात्र-अपात्र लाभार्थियों की पहचान तथा आधार अथॉरिटी से खाद्यान्न वितरण में आने वाली समस्याओं के निस्तारण ई-केवाईसी द्वारा किया जाना हैं। प्रदेश के समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी अभियान माह जून 2024 से बताया जा रहा हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्या ने बताया कि राशनकार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी का कार्य हैं ई-पाश के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं के सहयोग से नि:शुल्क कराया जाएगा। लाभार्थी किसी भी उचित दर दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *